यह पृष्ठ लखीसराय लेख के सुधार पर चर्चा करने के लिए वार्ता पन्ना है। यदि आप अपने संदेश पर जल्दी सबका ध्यान चाहते हैं, तो यहाँ संदेश लिखने के बाद चौपाल पर भी सूचना छोड़ दें।

लेखन संबंधी नीतियाँ

फैक्ट्री संपादित करें

लखीसराय बिहार जीडीपी में अपना महत्वपूर्ण स्थान रखता है लखीसराय में सिंदूर फैक्ट्री है जिससे कई सारे लोगों को रोजगार प्राप्त होता है लखीसराय गेहूं के साथ साथ चावल एवं सब्जी का बड़ा उत्पादक जिला है लखीसराय से दूरदराज क्षेत्रों में सब्जियां एवं अन्न बेचे जाते हैं। लखीसराय बड़हिया के के टाल क्षेत्र से लेकर घोंघसा की मगह तक स्थित है जहां लखीसराय के उत्तरी भाग गेहूं का बड़ा उत्पादक होता है वही लखीसराय के दक्षिणी सीमा में धान एवं रबी फसल का काफी ज्यादा उत्पादन होता है हलसी एवं को एवं उसके क्षेत्र को धान का कटोरा भी कहा जाता है। Gkrgovind1 (वार्ता) 10:29, 22 अगस्त 2019 (UTC)उत्तर दें

पृष्ठ "लखीसराय" पर वापस जाएँ।