वार्ता:लघु पाराशरी सिद्धांत

Latest comment: 7 वर्ष पहले by सत्यम् मिश्र in topic शीघ्र हटाने पर चर्चा

शीघ्र हटाने पर चर्चा संपादित करें

इस लेख को कॉपीराइट उल्लंघन होने के कारण नहीं हटाया जाना चाहिये क्योंकि... (यहाँ अपना कारण बताएँ) --imjoshig (वार्ता) 11:09, 22 अगस्त 2016 (UTC) यह नामांकन हास्‍यास्‍पद है, लघु पाराशरी सिद्धांत किसी एक लेखक के नहीं बल्कि ऋषियों के लिखे सूत्र हैं। किसी एक का इस पर एकाधिकार नहीं हो सकता है, दूसरे मेरी वेबसाइट से ही इन्‍हें कॉपी कर यहां लाया गया है और ये मूल स्‍वरूप में हैं, हिन्‍दी में कहीं ये सूत्र उपलब्‍ध नहीं है ऐसे में विकीपीडिया पर इनकी उपलब्‍धता अधिकांश लोगों के लिए उपयोगी सिद्ध होगी... इसे किसी भी सूरत में हटाया नहीं जाना चाहिए..।उत्तर दें

@Imjoshig: जी क्षमा प्रार्थी हूँ, क्योंकि यह नहीं मालूम था कि ये आपने आपनी ही वेबसाइट से कॉपी-पेस्ट किया है। कुछ बिंदु
  • सूत्रों पर कॉपीराइट नहीं है किन्तु उनके अनुवाद पर अनुवादक अथवा अनूदित पुस्तक के प्रकाशक का हो सकता है।
  • उपरोक्त वेबसाईट पर यह कहीं नहीं लिखा है की सामग्री पर कॉपीराईट नहीं है और इसे कहीं भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • विकिपीडिया ज्ञानकोश है - यहाँ मूल सूत्रों (अथवा/और उनके अनुवाद) को लिख कर लेख नहीं बनाया जाता, बल्कि किसी विषय पर जानकारी परक लेख बनाये जाते हैं। मूल चीजें विकिस्रोत पर अपलोड की जा सकती हैं अगर उनपर किसी प्रकार का कॉपीराईट नहीं है, किन्तु यहाँ नहीं।
  • विकिपीडिया पर लघु पाराशरी लेख मौजूद है, अगर आप उसमें विश्वसनीय स्रोतों से सन्दर्भ देते हुये कोई ज्ञानकोशीय जानकारी (किसने लिखा, कब लिखा, कितने अध्याय हैं, अन्य प्रतिष्ठित विद्वानों ने इसके बारे में क्या कहा है... इत्यादि) जोड़ना चाहते हैं तो आपका स्वागत है।
  • चूँकि, यहाँ लेख मात्र सूत्रों के अनुवाद से ही बना दिया गया है अतः यह निषेध नीतियों का उल्लंघन भी है। अतः यह विकिपीडिया के योग्य लेख नहीं है। --त्यम् मिश्र बातचीत 11:39, 22 अगस्त 2016 (UTC)उत्तर दें
पृष्ठ "लघु पाराशरी सिद्धांत" पर वापस जाएँ।