विकिपीडिया:अपलोड/अनुमति सहित
किसी और द्वारा रचित फ़ाइल अपलोड करना |
स्वीकार्य लाइसेंस
|
लाइसेंस जानकारी प्रदान करना
अपलोड करते समय फ़ाइल का मूल स्रोत और लाइसेंस अवश्य बताएँ। साथ ही, यदि मूल स्रोत इन्टरनेट पर न हो (अर्थात फ़ाइल के मुक्त लाइसेंस में विमोचित होने का सुबूत इन्टरनेट पर न हो) तो कृपया मूल रचईता से इस फ़ॉर्मेट में अनुमति माँगें और अनुमति का ई-मेल प्राप्त करने पर उसे permissions-commons इससे यह फ़ायदा होता है कि यदि बाद में फ़ाइल के लाइसेंस पर प्रश्न उठे तो विकिमीडिया फ़ाउंडेशन के पास सुबूत के तौर पर लाइसेंस की एक प्रति रहती है। |

क्या आप किसी मुक्त लाइसेंस के अंतर्गत फ़ाइल अपलोड कर रहे हैं?
कृपया उसे विकिमीडिया कॉमन्स पर अपलोड करें।
कॉमन्स मुक्त चित्रों एवं मीडिया का एक केन्द्रीय संग्रह है। इसपर अपलोड की गयी फ़ाइलों का प्रयोग विकिमीडिया की अन्य परियोजनाओं पर भी किया जा सकता है।
कॉमन्स की फ़ाइल का प्रयोग उसी प्रकार किया जा सकता है जैसे हिन्दी विकिपीडिया पर अपलोड की किसी फ़ाइल का प्रयोग किया जाता है।
नोट: इस अपलोड फ़ॉर्म के बारे में प्रश्न पूछने हेतु वार्ता पृष्ठ पर जाएँ।