विकिपीडिया:विकिसम्मेलन कोलकाता २०१९/रिपोर्ट/अनिरुद्ध!

विकिसम्मेलन २०१९
प्रतिभागिता प्रतिवेदन पत्र

प्रतिभागी/Participant
सदस्य:अनिरुद्ध!
ROLE

आयोजन समिति सदस्य + पत्र प्रस्तुतकर्ता

परिणाम/Outcome

विकिसम्मेलन २०१९ में आपका अनुभव कैसा रहा तथा सम्मेलन के अपने अनुभव से आपने क्या सीखा?
इस सम्मेलन के अनुभव को मैं उत्कृष्ट कह सकता हूँ। पहली बार मैने विकि आयोजन में इतने गहरे स्तर तक स्वयं को शामिल किया। छात्रवृत्ति का निर्णय से लेकर प्रतिभागियों के आवास तथा यातायात की प्रक्रियाओं से संबद्ध होना एक थका देने वाला मगर काफी कुछ सिखाने वाला अनुभव रहा। सम्मेलन की प्रस्तुतियाँ निर्धारित करना तथा उनमें सीधे तौर पर शामिल रहने की प्रक्रिया में भी कई नई विकि परियोजनाओं की व्यवस्थित जानकारी मिली। इन सबने मेरे ज्ञान और अनुभव का विस्तार किया है।
विकिसम्मेलन में अपने अनुभव से मिली सीख/निर्णयों को अमल में लाने के लिए आप अगले १२ महीनों में क्या करने की योजना बना रहे हैं?
सम्मेलन के दौरान हुई चर्चाओं में हमने अगले १२ माह के लक्ष््य भी निर्धारित किए थे। मैं उन्हें पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ूँगा। मसलन विकि स्रोत पर प्रति माह १ पुस्तक की पूर्णता के प्रयास में सहयोग करूँगा। इसी तरह विकि पर निर्वाचित लेख के चुनाव और विकास में सहयोग करूँगा। विकि स्रोत पर ३,००० पृष््ठ निर्मित तथा १,००० पृष्ठ प्रमाणित करूँगा। इसके अतिरिक्त विकि पर स्वस्थ वातावरण के निर्माण के लिए तथा सार्थक आयोजनों को बढ़ावा देने के लिए भी प्रयास करूँगा।

समीक्षा/Review

सम्मेलन का आपका अनुभव कैसा रहा?

यह प्रश्न पूर्व के प्रश्न में शामिल है इसलिए इसका उत्तर भी पूर्व के उत्तर में ही शामिल समझना चाहिए।
आपके अनुसार इस सम्मेलन की कौनसी बातें अच्छी रहीं?
  • छात्रवृत्तियों का चयन विकि योगदानों पर आधारित ठोस पैमाने के आधार पर करना।
  • किसी अन्य संगठन को मध्यस्थ बनाने की प्रचलित पद्धति को समाप्त कर फाउंडेशन से संयुक्त खाते में धन हासिल करना औ्र कमीशन व्यवस्था को समाप्त करना।
  • पत्र-प्रस्तुतियों के चयन की प्रक्रिया निर्मित और सुनिस्चित करना।
  • प्रतिभागियों के यात्रा-व्यय तथा अन्य व्यय की वापसी संबंधी स्पष्ट नियम बनाना तथा उनका दृढ़ता से पालन सुनिश्चित करना।
  • आयोजन की प्रक्रिया में पाँच-छः सदस्यों का निरंतर संवादरत रहना तथा एक दल की तरह आयोजन को सफल बनाने का प्रयास करना।
  • यात्रा, आवास तथा भोजन की उत्तम व्यवस्था।
  • नियत सीमा में ही आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न करना तथा प्रतिभागियों के शामिल न होने एवं अन्य प्रयासों से बचे हुए धन को फाउंडेशन को वापस करने का निर्णय करना।
आपके अनुसार सम्मेलन में कौनसी चीज़ें और बेहतर तरीके से की जा सकती थीं?
  • आयोजन की तैयारी अंतिम माह में करने के बजाय तीन माह पूर्व से की जा सकती थी जिससे होटल तथा हवाई यात्रा पर होने वाले व्यय को और सीमित किया जा सकता था।
  • अंतिम समय पर यात्रा सुविधा तय करने की स्थिति में हवाई यात्रा के बजाय रेल यात्रा को वरियता दी जा सकती थी जिससे उपलब्ध संसाधनों में हम अधिक प्रतिभागियों को बुला सकते थे।
  • संसाधनों के अधिकतम सही इस्तेमाल के लिए हम यात्रा के लिए लोक सेवाओं का उपयोग करने तथा नीजि सेवाओं के लिए कोई भुगतान न करने जैसी नीतियों को पूर्व में ही सदस्यों तक पहुँचा सकते थे जिससे की वे नीजि टैक्सियों आदि का प्रयोग करने से बचें या अपने खर्च पर ही उन सेवाओं का प्रयोग करें।
  • सम्मेलन कक्ष में बेहतर अंतर्जाल सुविधा वाले होटल को वरियता दी जा सकती थी जिससे की कतिपय परेशानियों से हम बचे रहते।
  • शेष धन को फाउंडेशन को वापस करने के बजाय अन्य सदस्यों की सहमति से अन्य विकि आयोजनों में प्रयोग किया जा सकता था।
  • सम्मेलन में शामिल हुए १५ छात्र प्रतिभागियों के यात्रा व्यय का भुगतान किया जाना चाहिए था खासकर उस स्थिति में जब यह कुल मिलाकर बाहर के एक प्रतिभागी के लिए निश्चित व्यय से भी कम है। साथ ही इसलिए भी की उनके शामिल होने से हम न केवल लैंगिक खाई को कुछ हद तक पाटने में सफल हुए थे बल्कि एक नई परियोजना को मंजूरी दिलाने में भी जिनके सम्मिलित प्रयासों की भूमिका सराहनीय रही है।
  • सम्मेलन की रिपोर्ट को तय छे महीने के बजाय तीन माह में ही शामिल करने का प्रयास करना चाहिए।

अन्य कुछ खास/Anything special

सम्मेलन में अपने अनुभव के बारे में क्या आप आयोजकों और समुदाय के साथ कुछ और साँझा करना चाहते हैं?
मैं कहना चाहता हूँ कि इस तरह के सम्मेलन का आयोजन प्रति वर्ष करने के प्रयास किए जाने चाहिए। हर बार पिछले सम्मेलन की तुलना में अधिक व्यवस्थित सम्मेलन करने का प्रयास करना चाहिए जिससे की हम सम्मिलित रूप से संसाधनों के जिम्मेदार उपयोगकर्ता तथा सम्मिलित रूप से उतकृष्ट निर्माण, संचालन ौ्र आयोजन करने वाले विकि समूह के रूप में हिंदी विकि की पहचान विकसित कर सकें।