विकिपीडिया:विकिसम्मेलन कोलकाता २०१९/रिपोर्ट/Aditi1601
- प्रतिभागी/Participant
- सदस्य:Aditi1601
- प्रतिभागी
परिणाम/Outcome
- विकिसम्मेलन २०१९ में आपका अनुभव कैसे रहा तथा सम्मेलन के अपने अनुभव से आपने क्या सीखा?
- विकिसम्मेलन २०१९ में मेरा अनुभव काफी अच्छा रहा। इस सम्मलेन के जरिये में मैंने विकिस्रोत और एसवीजी के बारे में जाना। वरिष्ठ व नए विकिपिडियनो से मिल कर और उनके द्वारा किये गए योगदान के बारे में जाना। यह सम्मलेन मेरे लिए प्रेरणास्त्रोत के रूप में रहा जिससे मैं सदैव शिक्षा लेती रहूंगी।
- विकिसम्मेलन में अपने अनुभव से मिली सीख/निर्णयों को अमल में लाने के लिए आप अगले १२ महीनों में क्या करने की योजना बना रहे हैं?
- लैंगिक असामनता को कम करने के लिए इस क्षेत्र में कार्य करना चाहूंगी और इसके साथ एसवीजी ट्रांसलेशन परियोजना में कार्य करना चाहूंगी।
समीक्षा/Review
सम्मलेन के आयोजन के साथ आपका अनुभव कैसे रहा? सबके साथ और कार्य करके बहुत अच्छी अनुभूति हुई। सम्मलेन पूर्ण रूप से सफल रहा।
- आपके अनुसार इस सम्मलेन की कौनसी बातें अच्छी रहीं?
- सम्मलेन में आये नए लेखकों को जोड़ने के लिए जो प्रयत्न किया गया वह प्रभावशाली था। उनसे मिलकर जिस तरह से सबकी समास्यें सुनी गयी व उनका समाधान ढूंढा गया वह प्रशंसा योग्य हैं। इसके अलावा सभी प्रबंध बहुत अच्छी तरह से किया गया था।
- आपके अनुसार सम्मलेन में कौनसी चीज़ें और बेहतर तरीके से की जा सकती थीं?
- इंटरनेट की सुविधा कुछ ठीक नहीं थी।
अन्य कुछ खास/Anything special
- सम्मलेन में अपने अनुभव के बारे में क्या आप आयोजकों और समुदाय के साथ कुछ और साँझा करना चाहते हैं?
- इस तरह के सम्मलेन नियमित रूप से आयोजित होते रहने चाहिए जिससे हम हिंदी विकिपीडिया की पहचान और सुदृढ़ बना सके।