विकिपीडिया:विकिसम्मेलन कोलकाता २०१९/रिपोर्ट/J ansari

प्रतिभागिता प्रतिवेदन पत्र

प्रतिभागी/Participant
सदस्य:J ansari
पत्र प्रस्तुतकर्ता


परिणाम/Outcome

विकिसम्मेलन २०१९ में आपका अनुभव कैसे रहा तथा सम्मेलन के अपने अनुभव से आपने क्या सीखा?
  • यह मेरा प्रथम हिन्दी विकीपीडिया सम्मेलन था जिसमें मैंने बहुत कुछ सीखा जैसे अॉफलाईन गतिविधियों और मैं विकीसोर्स के वारे में बहुत कम जानता था जहां मैंने विकी सोर्स के नये टूल्स का उपयोग करना सीखा।
  • सभी स्रोतविदों की अलग-अलग विषयों पर प्रस्तुतियों से जानकारी मिली। जिनमें ORTS,एसवीजी फ़ाइल, और विकी जैंडर गैप आदि।
  • नये सदस्यों से मुलाकात करके बहुत अच्छा लगा।
विकिसम्मेलन में अपने अनुभव से मिली सीख/निर्णयों को अमल में लाने के लिए आप अगले १२ महीनों में क्या करने की योजना बना रहे हैं?
हिन्दी विकीपीडिया एक अधिक सक्रिय परियोजना लेकिन हिन्दी विकी के बंधु प्रकल्प जैसे विकीयात्रा, विक्क्षनरी, विकीवर्सिटि पर बहुत कम संख्या में सम्पादक है इसको भी पूरी तरह सक्रिय बनाना और अच्छी आकृति में लेखों का विस्तार तथा निर्माण करना।

समीक्षा/Review

सम्मलेन के आयोजन के साथ आपका अनुभव कैसे रहा?

  • अपने अनुभवों के अनुसार जो मुझे विकी सम्बन्धी ज्ञान था वह मैने सम्मेलन सत्र के दौरान अन्य सदस्यों बीच साझा किया।
आपके अनुसार इस सम्मलेन की कौनसी बातें अच्छी रहीं, और कौनसी बातें अच्छी नही रही?
  • मुझे अन्य सदस्यों के साथ कलकत्ता के एतिहासिक तथा उल्लेखनीय स्थलों पर भ्रमण कर बहुत अच्छा लगा।
  • सभी कार्य समयसीमा अनुसार सम्पन्न किये गये।
  • सम्मेलन आयोजक दल की सभी व्यवस्था प्रशंसनीय थी। लेकिन अन्त में प्रतिपुर्ति (reimbursement) में मुझे कभी ज्यादा निराशा का सामना करना। जिसका मैं स्पष्टीकरण अपने परिवार को आज तक सही से नहीं दे सका। क्योंकि मैं खुद स्वयं विकीमीडिया फांउडेशन के स्पष्टीकरण की प्रतीक्षा में हूँ।
आपके अनुसार सम्मलेन में कौनसी चीज़ें और बेहतर तरीके से की जा सकती थीं?
सम्मेलन अनुदान दल को सही से प्रति प्रतिभागी के यात्रा और अन्य खर्चों का आंकलन सही प्रकार किया जाना चाहिए था। जिससे किसी भी प्रतिभागी के प्रतिपुर्ति प्रकिया में समस्या उत्पन्न ना हो।

अन्य कुछ खास/Anything special

सम्मलेन में अपने अनुभव के बारे में क्या आप आयोजकों और समुदाय के साथ कुछ और साँझा करना चाहते हैं?