विकिपीडिया:विकिसम्मेलन कोलकाता २०१९/रिपोर्ट/Prong$31
- प्रतिभागी/Participant
- सदस्य:Prong$31
- स्रोतविद
परिणाम/Outcome
- विकिसम्मेलन २०१९ में आपका अनुभव कैसे रहा तथा सम्मेलन के अपने अनुभव से आपने क्या सीखा?
- यह मेरा दूसरा ही सम्मेलन था और मैं स्रोतविद के रूप में प्रतिभाग करना स्वयं का सौभाग्य समझता हूँ। मैंने स्वयं पुनरीक्षण पर प्रशिक्षण दिया जो कि मेरे जीवन की प्रथम प्रेजेंटेशन थी। इसके अतिरिक्त राजू जी को व्यक्तिगत रूप से पुनरीक्षण सिखाया और उनका इस क्षेत्र के काम में सुधार हुआ है।
- मैं विकिस्रोत, SVG फ़ाइल अनुवाद के शुरूआती प्रशिक्षण लिया और लगभग इसमें सारा कुछ सीख गया, जिसे मैं अपनी सबसे बड़ी उपलब्धि मानता हूँ। इसके अतिरिक्त विकिपीडिया लाइब्रेरी, विडियोविकि जैसे कम प्रचलित अथवा शुरूआती प्रकल्पों के बारे में भी जाना।
- लगभग हर स्रोतविद से कोई न कोई सवाल पूछे जिनके सकारात्मक जवाब भी मिले।
- विकिसम्मेलन में अपने अनुभव से मिली सीख/निर्णयों को अमल में लाने के लिए आप अगले १२ महीनों में क्या करने की योजना बना रहे हैं?
- फ़िलहाल मेरी निजी जीवन की व्यस्तता तथा परीक्षाओं के कारण अगले १२ महीनों की योजना के बारे में कोई वादा तो नहीं कर सकता लेकिन विकिस्रोत पर संपादन और उसे एक ज्ञानकोश बनाने में हर संभव प्रयास करूंगा। इसके अतिरिक्त लगभग मृत पड़े हिन्दी के बन्धु प्रकल्पों में भी सम्पादन के प्रयास करूँगा।
समीक्षा/Review
सम्मलेन के आयोजन के साथ आपका अनुभव कैसे रहा?
- आपके अनुसार इस सम्मलेन की कौनसी बातें अच्छी रहीं?
- विकिस्रोत पर जयंतनाथ जी के द्वारा दी गयी प्रस्तुति बेहतरीन थी, उन्होंने कम शब्दों में पूरे विकिस्रोत का मर्म समझा दिया।
- स्थानीय छात्र/छात्राओं की प्रतिभागिता काफी महत्वपूर्ण थी और विकिस्रोत पर इनके संपादन सचमुच उत्साहवर्द्धक हैं। वास्तव में इन्हीं के संपादनों के फलस्वरूप प्रोजेक्ट को डोमेन मिल गया है हालाँकि अभी तकनीकी कारणों से लाइव होने में कुछ समय लगेगा।
- मतभेदों के मध्य सबसे बड़ा विवादित मुद्दे देवनागरी और अंकों की चर्चा पर सर्वसहमति बनी।
- आपके अनुसार सम्मलेन में कौनसी चीज़ें और बेहतर तरीके से की जा सकती थीं?
- इंटरनेट की व्यवस्था में सुधार किया जा सकता था।
- अंकों व देवनागरी वाला सत्र अधिक शोर शराबे वाला हो गया हालाँकि अंत में सर्वसहमति बन गयी जिसकी मुझे ख़ुशी है।
अन्य कुछ खास/Anything special
- सम्मलेन में अपने अनुभव के बारे में क्या आप आयोजकों और समुदाय के साथ कुछ और साँझा करना चाहते हैं?
- इंटरनेट व्यवस्था को छोड़ दिया जाय तो खान पान और ठहरने की व्यवस्था होटल ने काफी बढ़िया की थी।