विकिपीडिया:विकिसम्मेलन कोलकाता २०१९/रिपोर्ट/nilesh shukla

विकिसम्मेलन २०१९
प्रतिभागिता प्रतिवेदन पत्र

प्रतिभागी/Participant
सदस्य:nilesh shukla
प्रतिभागी


परिणाम/Outcome

विकिसम्मेलन २०१९ में आपका अनुभव कैसे रहा तथा सम्मेलन के अपने अनुभव से आपने क्या सीखा?
यह मेरा पहला विकिसम्मेलन था, अनुभव काफी सुखद रहा। बहुत सारी नई चीजें सीखने को मिली। विकिस्रोत और एसवीजी सीखने का मौका मिला। इसके साथ ही वरिष्ठ विकिपीडियनों से वार्तालाप करनें का मौका मिला।
विकिसम्मेलन में अपने अनुभव से मिली सीख/निर्णयों को अमल में लाने के लिए आप अगले १२ महीनों में क्या करने की योजना बना रहे हैं?
सम्मेलन से पहले विकिस्रोत और एसवीजी की जानकारी नगण्य थी। सम्मेलन के बाद मैने एक एसवीजी ट्रान्सलेशन परियोजना में शामिल हो चुका हुँ और विकिस्रोत पर भी काफी सक्रिय हुँ।

समीक्षा/Review

सम्मलेन के आयोजन के साथ आपका अनुभव कैसे रहा?

काफी सुखद रहा।
आपके अनुसार इस सम्मलेन की कौनसी बातें अच्छी रहीं?
यह सम्मेलन सभी पहलुओं में सफल रहा।
आपके अनुसार सम्मलेन में कौनसी चीज़ें और बेहतर तरीके से की जा सकती थीं?
छात्रों के प्रशिक्षिण को अधिक समय दिया गया, उसके लिये एक दिन काफी था। दुसरें दिन सभी विकिपीडियन मिल कर निर्वाचित लेख के लिये सम्पादनोत्सव कर सकते थें। इसके अलावा इन्टरनेट के कारण कई कार्यक्रम समय से कुछ देर बाद चालू हुए।

अन्य कुछ खास/Anything special

सम्मलेन में अपने अनुभव के बारे में क्या आप आयोजकों और समुदाय के साथ कुछ और साँझा करना चाहते हैं?
नये मित्रों के साथ रात्रि में कोलकाता का भ्रमण रोमांचक और यादगार रहा।