विकिपीडिया:स्वागत समिति

यह विकिपीडिया स्वागत समिति का मुखपृष्ठ है।

नवागंतुकों का स्वागत करना एक महत्त्वपूर्ण काम है जिससे हिन्दी विकिपीडिया पर आने वाले नए सदस्यों को-

  • विकिपीडिया समुदाय में शामिल होने और सक्रिय सदस्य बनने की प्रेरणा मिले,
  • विकिपीडिया के प्रयोग संबंधित सहायता पृष्ठों की जानकारी हो, और
  • प्रश्नों का उत्तर पाने के लिए पुराने सदस्यों का सहयोग लेने में आसानी हो।

इस समिति के मुख्य कार्य हैं-

  • सभी नए सदस्यों के वार्ता पृष्ठों पर स्वागत साँचा डालना,
  • स्वागत साँचे को बेहतर बनाने में सहयोग देना, और
  • नवागंतुकों को भरसक सहयोग देना।

इस समिति की सदस्यता हिन्दी विकिपीडिया के सभी सदस्यों के लिए खुली है। सदस्य बनने के लिए इस सूची के नीचे अपना नाम डालें * ~~~ का प्रयोग करके। साथ ही इस पृष्ठ को अपनी ध्यानसूची में डालें।

स्वागत प्रचालेख

संपादित करें

इस प्रभाग में सूचना रहेगी कि किन तिथियों के बीच नया एकाउंट खोलने वाले सदस्यों को स्वागत संदेश मिल चुका है। आपने जिन तिथियों के बीच जुड़े सदस्यों का स्वागत किया, उसकी जानकारी इस सूची में डालें।

  • 14 जुलाई, 2008 से 18 जुलाई, 2008 - दाढ़ीकेश
  • 18 जुलाई, 2008 से 21 जुलाई, 2008 --मितुल २०:४४, २१ जुलाई २००८ (UTC)

उपयोगी कड़ियाँ

संपादित करें