विकिपीडिया:हिंदी विकि सम्मेलन 2020/रिपोर्ट/शिखर तिवारी

हिंदी विकि सम्मेलन 2020
प्रतिभागिता प्रतिवेदन पत्र

प्रतिभागी/Participant
शिखर तिवारी (वार्ता योगदान)
प्रतिभागी

परिणाम/Outcome

विकिसम्मेलन २०२० में आपका अनुभव कैसा रहा तथा सम्मेलन से आपने क्या सीखा?
अनुभव बहुत ही अच्छा रहा। नए लोगो से मिलना और उनसे बात करने का अवसर मिला और विकिपीडिया के बारे में उन लोगो से जानकारी मिली।
विकिसम्मेलन में अपने अनुभव से मिली सीख/निर्णयों को अमल में लाने के लिए आप अगले १२ महीनों में क्या करने की योजना बना रहे हैं?
मै अगले १२ महीनों में विकिस्रोत, विकिपुस्तक और विकिपीडिया पर काम करूंगा।

समीक्षा/Review

सम्मलेन के आयोजन पर आपका अनुभव कैसा रहा?
अनुभव बहुत ही अच्छा रहा वरिष्ठ विकिमिडियनो द्वारा काफी कुछ सीखने को मिला।
आपके अनुसार इस सम्मलेन की कौनसी बातें अच्छी रहीं?
इस सम्मेलन के माध्यम से दूसरे लोगों से मिलना और वरिष्ठ विकिपीडियन सदस्य से मिलना एक दूसरे से मित्रता पूर्ण व्यवहार बहुत ही अच्छा लगा।
आपके अनुसार सम्मलेन में कौनसी चीज़ें और बेहतर तरीके से की जा सकती थीं?
सम्मेलन में सभी चीजें अच्छी थी।

अन्य कुछ खास/Anything special

सम्मलेन में अपने अनुभव के बारे में क्या आप आयोजकों और समुदाय के साथ कुछ और साँझा करना चाहते हैं?
आयोजन आयोजक दल द्वारा बहुत ही बढ़िया रहा, इसके लिए मैं आयोजक दल को धन्यवाद करता हूं।