विकिपीडिया:हिंदी विकि सम्मेलन 2020/रिपोर्ट/Trikutdas

विकिसम्मेलन विकिपीडिया:सम्मेलन/हिंदी विकि सम्मेलन 2020
प्रतिभागिता प्रतिवेदन पत्र

प्रतिभागी/Participant
सदस्य:Trikutdas
ROLE प्रतिभागी


परिणाम/Outcome

विकिसम्मेलन २०२० में आपका अनुभव कैसे रहा तथा सम्मेलन के अपने अनुभव से आपने क्या सीखा?
सम्मेलन का अनुभव बड़ा ही मजेदार और रोचक रहा। भारत के अलग - अलग शहरों से आए हुए नए और पुराने विकिपीडियनों से मिलने और पारस्परिक विचार - विमर्श का अवसर मिला।
विकिसम्मेलन में अपने अनुभव से मिली सीख/निर्णयों को अमल में लाने के लिए आप अगले १२ महीनों में क्या करने की योजना बना रहे हैं?
अगले 12 महीनों मे मैं अपने वर्तमान विषय "सैन्य पदक" के अतिरिक्त विकिस्रोत और विकिपुस्तक पर भी कार्य करूँगा।

समीक्षा/Review

सम्मलेन के आयोजन के साथ आपका अनुभव कैसे रहा?

सम्मेलन का आयोजन आयोजक दल द्वारा बड़े ही समर्पण भाव से किया गया। आयोजक दल का व्यवहार मैत्रीपूर्ण था।
आपके अनुसार इस सम्मलेन की कौनसी बातें अच्छी रहीं?
सम्मेलन के दौरान आवास और भोजन के अतिरिक्त प्रस्तुतियाँ उत्कृष्ट श्रेणी की थीं।
आपके अनुसार सम्मलेन में कौनसी चीज़ें और बेहतर तरीके से की जा सकती थीं?
मेरा एक सुझाव है - इस प्रकार के सम्मेलनों में समयाभाव के कारण विस्तृत रूप से किसी भी विषय पर चर्चा व प्रस्तुति नहीं दी जा सकती। कभी - कभी ऐसा होता है कि प्रतिभागी विभिन्न विषयों पर दी गई प्रस्तुतियों को कंठस्थ नहीं कर पाते हैं। अतः कुछ समायान्तराल पर यदि ऑनलाइन कार्यशालाओं का आयोजन किया जाए तो और भी अच्छा होगा जिसके लिए हैंगआउट और टीम व्यूअर का प्रयोग किया जा सकता है।

अन्य कुछ खास/Anything special

सम्मलेन में अपने अनुभव के बारे में क्या आप आयोजकों और समुदाय के साथ कुछ और साँझा करना चाहते हैं?