विकिपीडिया वार्ता:एशियाई माह
@SM7, संजीव कुमार, Anamdas, और चक्रपाणी: नमः सर्वेभ्यः! मैं इस पृष्ठ का नाम इसलिये बदलना चाहता हूँ कि इसका हिन्दी नाम (एशियाई माह) जिससे हम इसे हिन्दी विकिपीडिया पर जानते हैं, वही नाम होना चाहिये। दूसरा यह कि विकिपीडिया नामस्थान में ये पृष्ठ है अतः मैं इसका नाम परिवर्तित करने में असमर्थ हूँ। अतः आप से निवेदन है कि, यथाशीघ्र आप इसका नाम परिवर्तित कर दें। मेरा विश्वास है इस में कोई भी विरोध या मतान्तर नहीं है। एक बार ये पृष्ठ बन गया तो प्रतिवर्ष हमें एक अच्छा प्रारूप मिल जायेगा, जिससे ये कार्य अधिक सरल और सुकर हो जायेगा। अतः कृपया मेरा निवेदन स्वीकारें। अस्तु । ॐNehalDaveND•✉•✎ 02:05, 3 नवम्बर 2016 (UTC)
- @NehalDaveND: : पूर्ण हुआ --अनामदास 04:01, 3 नवम्बर 2016 (UTC)
- मेरी तरफ से इस कार्य के लिए बहुत बहुत साधुवाद -- सुयश द्विवेदी (वार्ता) 10:30, 3 नवम्बर 2016 (UTC)
स्वयं के देश सम्बन्धित विषय वर्जित है
संपादित करेंनमः सर्वेभ्यः..। यहाँ एक प्रश्न था कि, अपने देश के सम्बन्धित लेखों को बना सकते है या नहीं। उसका उत्तर ये है कि, जो सदस्य जिस देश का निवासी है, वो उस देश के सम्बन्धित लेखों को नहीं बना सकता। उसे किसी अन्य देश से सन्बन्धित लेख हीं बनाने होंगे। इसके साथ ये भी सब को बता दूँ कि, इन्फोबोक्स या चित्र जैसे अन्य कोड्स् की अवगणना करते हुए जो वास्तविक पाठ्य है वो ही 3000 बाइट्स् का और 300 शब्दे में होना चाहिये। सब कुछ मिला कर नहीं। अस्तु । ॐNehalDaveND•✉•✎ 11:07, 4 नवम्बर 2016 (UTC)भारत एक विशाल देश जिसकेे बारे कोई लेख करना अपने केा दोषी बनाने जैैसा है।
- जी, आपने एकदम सही कहा। --मुज़म्मिल (वार्ता) 15:48, 20 नवम्बर 2016 (UTC)
पुराने लेख को विस्तार भी दे सकते हैं
संपादित करेंनमस्ते, एक प्रकार से शुभ समाचार है और अशुभ भी (यदि हम मान ले)। अब जम्बुद्वीपीय (एशियाई) माह के लिये केवल नये लेख बनाना अनिवार्य नहीं है। जो सदस्य आधार लेख को विस्तार देना चाहते हैं, वे ऐसा कर सकते हैं। परंतु वो 3000 बाइट्स् (चित्र, ज्ञानसन्दुक इत्यादि से मुक्त पाठ्य ही) और 300 शब्द का नियम अनिवार्य रूप से अनुसरणीय होगा। अशुभ समाचार का पक्ष अत्यन्त शिथिल है। चूकि आधार लेख पूर्व से निर्मित होंगे, तो ये उपकरण स्वतः मूल्यांकन नहींं कर पायेगा। (फिर भी सदस्यों को अपने लेख उस उपरकरण में जोड़ना तो है ही) इस स्थिति में जो संयोजक होंगे, उन्हें ही एक एक लेख का मूल्यांकन करना पड़ेगा। (इस स्थिति को देखते हुए मैंने स्वयं को संयोजक भाग में नामाङ्कित किया है।) यदि कोई चाहे तो वो भी इस से जुड़ सकता है। इस सन्दर्भ में @Rsrikanth05 और Suyash.dwivedi: अपना मत दें। उसके बाद में परियोजना पृष्ठ में परिवर्तन कर दूँगा। ॐNehalDaveND•✉•✎ 16:16, 4 नवम्बर 2016 (UTC)
- बढ़िया! --मुज़म्मिल (वार्ता) 15:49, 20 नवम्बर 2016 (UTC)
- पुराने लिखो का विस्तार भी सम्मिलित किया जाना चाहिए -- सुयश द्विवेदी (वार्ता) 16:30, 20 नवम्बर 2016 (UTC)
Bugs in the software
संपादित करें- Developer of the program please note that there is a bug in the software as it shows my 1 article as 2 time submitted please fix the same
- I have seen that we get points on the article we submit see the English version of the page it has points on it but in Hindi we haven't got any points please fix it asap