एडवोकेट विजय कलंदर राजस्थान हाईकोर्ट के जाने-माने वकील हैं. उनका जन्म 1 जनवरी 1990 को हुआ. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत पत्रकारिता से की. उन्होंने महानगर टाइम्स और फर्स्ट इंडिया समेत राजस्थान के कई प्रतिष्ठित मीडिया समूहों के साथ काम किया. लेकिन बाद में सामाजिक कार्यों में रुचि के चलते वह वकालत के पेशे से जुड़ गए. एडवोकेट विजय कलंदर गैर सरकारी संस्था “सीरत फ़ाउंडेशन” के फाउंडर है. वह शासन से पीड़ित व्यक्तियों के लिए “कलंदर जस्टिस” मुहिम भी चलाते हैं. विजय कलंदर 'द कलंदर पोस्ट' नामक एक वीकली अखबार के संपादक भी हैं.

एडवोकेट विजय कलंदर, राजस्थान हाईकोर्ट
एडवोकेट विजय कलंदर, राजस्थान हाईकोर्ट

राहुल गांधी के खिलाफ कोर्ट में परिवाद देकर आए सुर्खियों में

संपादित करें

वकालत करते हुए एडवोकेट विजय कलंदर देश और समाज हित के मामलों की पैरवी के लिए हमेशा आगे खड़े रहे हैं. फरवरी 2024 में वह राहुल गांधी के खिलाफ जयपुर के एक कोर्ट में परिवाद देकर चर्चा में आए थे. उन्होंने राहुल गांधी पर आरोप लगाया था कि वह अपनी गलत जाति बताकर देश की जनता को गुमराह कर रहे हैं. उन्होंने कोर्ट से राहुल गांधी की जाति की जांच करने और उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.

अधीर रंजन चौधरी के खिलाफ भी कर चुके हैं शिकायत

संपादित करें

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के मामले में एडवोकेट विजय कलंदर लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी के खिलाफ भी कोर्ट में परिवाद दे चुके हैं. जिस पर कोर्ट ने पुलिस को अधीर रंजन चौधरी के खिलाफ जाँच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए.

https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/jaipur/news/complaint-filed-in-court-against-rahul-gandhi-132609196.html

https://navbharattimes.indiatimes.com/state/rajasthan/jaipur/lawyer-vijay-kalandar-objects-to-rahul-gandhis-bharat-jodo-nyay-yatra-in-rajasthan/articleshow/107649597.cms

 
एडवोकेट विजय कलंदर

https://www.patrika.com/jaipur-news/rahul-gandhi-new-trouble-jaipur-court-will-hear-on-23-february-know-what-is-matter-now-8734564/

https://www.rajasthantak.com/politics/story/rajasthan-high-court-lawyer-vijay-kalandar-presented-istgasa-regarding-rahul-gandhis-caste-next-hearing-will-be-on-23rd-february-890641-2024-02-19