विधि फर्म
एक या एक से अधिक वकीलों से मिलकर बनी एक व्यापारिक वस्तु
(विधिक फर्म से अनुप्रेषित)
विधि फर्म (लीगल फर्म) एक या एक से अधिक वकीलों से मिलकर बनी एक व्यापारिक वस्तु है जो कानून का कार्य करने के लिए बनायी जाती हैं। इसका मुख्य काम अपने ग्राहकों को कानून सम्बन्धी सलाह देना तथा उनके सिविल या आपराधिक मुकदमें लड़ना होता है।