विमानक्षेत्र सन्दर्भ बिन्दु
विमानक्षेत्र सन्दर्भ बिन्दु (एयरोड्रोम रेफ़रेन्स पाइन्ट ए.आर.पी) किसी विमानक्षेत्र का केन्द्र बिन्दु होता है। यह प्रयोगनीय उड़ानपट्टियों के ज्यामितीय केन्द्र बिन्दु पर स्थित होता है। एआरपी की गणना उड़ानपट्टियों के छोर के निर्देशांकों के भारित मान के औसत से की जाती है।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, एक हवाई अड्डे के संदर्भ बिंदु की परिभाषा अन्तर्राष्ट्रीय नागर विमानन संगठन के अनुलग्नक 14, के अनुसार होती है जिसमें निम्न सम्मिलित हैं:
2.2.1 किसी विमानक्षेत्र के लिये सन्दर्भ बिन्दु की स्थापना होनी चाहिये।
2.2.2 विमानक्षेत्र सन्दर्भ बिन्दु हवाई अड्डे के आरम्भिक या नियोजित ज्यामितीय केन्द्र के निकट्स्थ होना चाहिये और यथासंभव प्रथम स्थापित स्थान पर ही बना रहना चाहिये।
2.2.3 विमानक्षेत्र सन्दर्भ बिन्दु की स्थिति का नाप/गणना अंश(डिग्री), मिनट एवं सेकण्ड्स में कर के वैमानिकी सूचना सेवा प्राधिकरण को सूचित करनी चाहिये।