विशुनपुर गाँव[1] अम्बेडकरनगर जिले के अंतर्गत आता है। गाँव का पोस्ट करमिसिरपुर एवं थाना जलालपुर है। इस गाँव में लगभग 30-35 परिवार निवास करते हैं। यह गाँव बेहद शांतपूर्ण है। गाँव के निवासी आपस में बेहद सहयोग और सहोदर्य की भावना से पेश आते है।

  1. "2011 की जनगणना के अनुसार विशुनपुर गाँव की स्थिति". मूल से 23 मार्च 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 23 मार्च 2018.