12 अक्टूबर 2021
Anurag chourasiya (वार्ता) द्वारा किए बदलाव 5341919 को पूर्ववत किया. लेखन शैली ठीक नहीं। लेखक ने अपना हस्ताक्षर छोडा।
−1,271
कछुए की तरह खुद के ऊपर एक कवच लिए रहने वाला ‘आर्माडिलो’ चूहों के जैसे ही ज्यादातर समय जमीन के अन्दर बिताता है. खुदाई में माहिर यह जीव कुछ ही देर में अपने लिए जमीन के अंदर छुपने के लिए जगह बना लेता है. यह इतनी तेजी से जमीन में खुदाई करते हुए जाते हैं कि मानो पानी में तैर रहे हों. इनका यह कवच इन्हें कई शिकारियों से बचाता है. यह अक्सर चींटियों के बनाए बिल के पास ही रहते हैं, ताकि इन्हें खाना खोजने में वक़्त न लगे. यह अपना पूरा दिन जमीन के अन्दर बिताते हैं और रात में शिकार करने निकलते हैं.
+1,271