Vivek Prasad hela
कालिंजर दुर्ग, भारतीय राज्य उत्तर प्रदेश के बांदा जिला स्थित एक दुर्ग है। बुन्देलखण्ड क्षेत्र में विंध्य पर्वत पर स्थित यह दुर्ग विश्व धरोहर स्थल खजुराहों से ९७.७किमी दूर है। इसे भारत के सबसे विशाल और अपराजेय दुर्ग में गिना जाता रहा है। इस दुर्ग में अनेकों प्रकार के प्राचीन मंदिर हैं। इन अनेकों मंदिर में तीसरी से पाॅ॑चवीं सदी गुप्तकाल के हैं। यहॉऺ के शिव मंदिर के बारे में मान्यता हैं,कि सागर-मंथन से निकले कालकूट विष को पीने के बाद भगवान शिव ने यहीं तपस्या कर उसकी ज्वाला शांत की थी। कार्तिक पू...
07:58
+3,407