अंतरिक्षम 9000 किमी पर ऑवर

अंतरिक्षम 9000 किमी पर ऑवर 2018 की एक भारतीय तेलुगू विज्ञान कथा पर आधारित अंतरिक्ष थ्रिलर फिल्म है।[1][2] फर्स्ट फ्रेम एंटरटेनमेंट बैनर के अंतर्गत बनाई गई अंतरिक्षम स्पेस के कथानक वाली पहली तेलुगु फिल्म है। इस फिल्म का निर्देशन संकल्प रेड्डी कर रहे हैं। इंजीनियरिंग के पढ़ाई करने वाले संकल्प रेड्डी की बतौर निर्देशक यह दूसरी फिल्म है। फिल्म के नायक वरुण तेज को अपने करियर की दूसरी फिल्म कंचे से काफी प्रशंसा मिली। इस फिल्म में, वरुण तेज का साथ अदिति राव हैदरी और लावण्या त्रिपाठी दे रही हैं।[3] इस फ़िल्म का फ़र्स्ट लुक 15 अगस्त 2018 पर रिलीज़ किया गया था।[4] टीज़र 17 अक्टूबर 2018 को रिलीज़ किया गया था।[5] अदिति राव हैदरी ने इसी साल सम्मोहनम जैसी हिट तेलुगु फिल्म दी है। ट्रेलर 9 दिसंबर 2018 को रिलीज़ किया गया था।[6] फिल्म अंतरिक्षम ९००० किलोमीटर पर ऑवर, २१ दिसंबर 2018 को रिलीज़ की ग‌ई है।[7]

अंतरिक्षम 9000 किमी पर ऑवर
निर्देशक संकल्प रेड्डी
अभिनेता वरुण तेज
अदिति राव हैदरी
लावण्या त्रिपाठी
निर्माण
कंपनी
प्रदर्शन तिथियाँ
  • दिसम्बर 21, 2018 (2018-12-21)
लम्बाई
131 minutes
देश भारत
भाषा तेलुगू
कुल कारोबार 376.30 million

कलाकार संपादित करें

निर्माण संपादित करें

इन्हें भी देखें संपादित करें

सन्दर्भ संपादित करें

  1. "Antariksham movie first look". Times of India. मूल से 25 दिसंबर 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 17 अक्तूबर 2018.
  2. "From Jayam Ravi's Tik Tik Tik to Varun Tej's Antariksham, space genre earns mainstream acceptance in southern cinema". मूल से 28 अक्तूबर 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 17 अक्तूबर 2018.
  3. "Aditi Rao Hydari: Cinema has no boundaries". मूल से 18 अक्तूबर 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 17 अक्तूबर 2018.
  4. "आमिर-शाह रुख़ सोचते ही रह गये, अंतरिक्ष की सैर पर निकल गया यह एक्टर, देखें First Look".
  5. "अक्षय-शाह रुख़ का तो पता नहीं, पर अदिति राव हैदरी पहुंच गयी 'अंतरिक्ष' में, देखें टीज़र". मूल से 18 अक्तूबर 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 17 अक्तूबर 2018.
  6. "Over 3M views for Varun Tej, Aditi Rao Hydari and Lavanya Tripathi's Antariksham trailer in no time". मूल से 12 दिसंबर 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 11 दिसंबर 2018.
  7. "Varun Tej's 'Antariksham' is Tollywood's first space movie". मूल से 18 अक्तूबर 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 18 अक्तूबर 2018.

बाहरी कड़ियाँ संपादित करें