अजमेर का जैन मंदिर राजस्थान के अजमेर नगर में स्थित स्‍थापत्‍य कला की दृष्टि से एक भव्य जैन मंदिर है। इसे सोनीजी की णसियन के नाम से भी जाना जाता है। इसका निर्माण १९वीं शताब्दी के उत्तरार्द्ध में हुआ। इसके मुख्य कक्ष को 'स्वर्ण नगरी' (सोने का नगर) कहा जाता है। इस कक्ष में सोने से परिरक्षित लकड़ी की अनेक रचनायें हैं जिसमें जैन धर्म से सम्बन्धित चित्रण हैं। इसी कक्ष में अयोध्या का भव्य चित्रण है जिसमें एक हजार किलो सोने का उपयोग हुआ है।

अजमेर जैन मंदिर
अजमेर जैन मंदिर
अजमेर जैन मंदिर
धर्म संबंधी जानकारी
देवताऋषभदेव
त्यौहारमहावीर जयन्ती
अवस्थिति जानकारी
अवस्थितिअजमेर
ज़िलाअजमेर
राज्यराजस्थान
देशभारत
अजमेर जैन मंदिर is located in राजस्थान
अजमेर जैन मंदिर
राजस्थान में स्थित
भौगोलिक निर्देशांक26°27′N 74°38′E / 26.45°N 74.64°E / 26.45; 74.64निर्देशांक: 26°27′N 74°38′E / 26.45°N 74.64°E / 26.45; 74.64
वास्तु विवरण
निर्मातासेठ मूलचन्द सोनी
स्थापित1864-1895

चित्र दीर्घा संपादित करें

इन्हें भी देखें संपादित करें

सन्दर्भ संपादित करें