अनुचुम्बकत्व (Paramagnetism) पदार्थों का वह गुण है जिसमें पदार्थ बाहर से आरोपित चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा में ही चुम्बकीय क्षेत्र पैदा करते हैं। ये पदार्थ वाह्य चुम्बकीय क्षेत्र द्वारा आकर्षित किये जाते हैं। इनका व्यवहार प्रतिचुम्बकीय पदार्थों के चुम्बकीय व्यवहार के ठीक उल्टा होता है। अधिकांश रासायनिक तत्त्व और कुछ रासायनिक यौगिक अनुचुम्बकीय पदार्थ हैं। अनुचुम्बकीय पदार्थों की आपेक्षिक चुम्बकीय पारगम्यता 1 या इससे अधिक होती है। अर्थात् वे पदार्थ जिनमें सभी इलेक्ट्रॉन अयुग्मित हों, एक भी इलेक्ट्रान युग्मित न हों अनुचुम्बकत्व कहलाते हैं । एग्जांपल. एलमुनियम, टंगस्टन ,ऑक्सीजन आदि

इन्हें भी देखें संपादित करें