अविका गोर

भारतीय टेलिविजन और फिल्म अभिनेत्री

अविका गोर एक भारतीय फिल्म अभिनेत्री हैं। इन्होंने अपने बाल्यकाल से ही अभिनय करना शुरू कर दिया था। इन्होंने कलर्स के बालिका वधु धारावाहिक से अपने अभिनय की शुरुआत की थी और बाद में इन्होंने ससुराल सिमर का में रोली का किरदार 2017 तक निभाया था। 2013 में इन्हें तेलुगू फिल्म "उय्यला जम्पला" में काम करने का मौका मिला, जिसके साथ ही इन्हें तेलुगू फिल्मों में भी काम करने का मौका मिलने लगा।

अविका गोर
जन्म 30 जून 1997[1]
मुंबई, भारत
आवास मुंबई, भारत
राष्ट्रीयता भारतीय
पेशा अभिनेत्री
उल्लेखनीय कार्य {{{notable_works}}}

अभिनय संपादित करें

इन्हें बचपन से ही अभिनय करना पसंद था। 2008 में इन्हें शुरू में ही बालिका वधू धारावाहिक में मुख्य किरदार निभाने का एक बहुत बड़ा मौका मिला था। जिसमें इन्हें आनंदी जगदीश सिंह का किरदार मिला था। इसी मध्य इन्हें 2009 में मॉर्निंग वॉक में काम करने का मौका मिल गया और इसी के साथ इनकी शुरुआत हिन्दी फिल्मों में हुई और उसी के एक साल बाद इनकी "पाठशाला" फिल्म आई थी। हालांकि दोनों में ही इनका मुख्य किरदार नहीं था।

बालिका वधू से निकलने के बाद इन्हें "ससुराल सिमर का" में भी मुख्य किरदार मिल गया। इसमें इन्होंने रोली सिद्धान्त भारद्वाज का किरदार निभाया था। इसी के एक साल बाद, 2011 में इन्हें तेज़ फिल्म में काम करने का मौका मिला। जिसमें इन्हें बोमन ईरानी की बेटी, प्रिया रैना का किरदार मिला था।

फिल्मों में सफलता संपादित करें

2013 में उय्यला जम्पला नाम के एक तेलुगू फिल्म में इन्हें मुख्य किरदार के रूप में काम करने का मौका मिला और इसी के साथ इन्हें आगे भी मुख्य किरदार में लिया जाने लगा। इन्हें इस फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ शुरुआत करने पर दूसरा दक्षिण भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिला है।

धारावाहिक संपादित करें

प्रमुख धारावाहिक संपादित करें

अन्य धारावाहिक संपादित करें

  • राजकुमार आर्यन - राजकुमारी भैरवी
  • मेरी आवाज को मिल गई रोशनी
  • करम अपना अपना - शांति कपूर
  • स्श... फिर कोई है
  • चलती का नाम गाड़ी

रियलिटी शो संपादित करें

  • खतरों के खिलाड़ी

फिल्में संपादित करें

वर्ष नाम किरदार भाषा टिप्पणी
2009 मार्निंग वॉक गार्गी हिन्दी
2010 पाठशाला अविका हिन्दी
2012 तेज़ पिया रैना हिन्दी
2013 उय्यला जम्पला उमा देवी तेलुगू
2014 केयर ऑफ फूटबाथ 2 कन्नड़ बन रहा
2014 लक्ष्मी रावे माँ इंतिकी लक्ष्मी तेलुगू
2015 सिनेमा चूपिसता मावा तेलुगू बन रहा 2023 1920 हॉरर ऑफ द हार्ट हिन्दी कृष्णा भट

सन्दर्भ संपादित करें

  1. "ThaIndian News". मूल से 8 अक्तूबर 2012 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 17 जून 2012. Cite journal requires |journal= (मदद)

बाहरी कड़ियाँ संपादित करें