आदाब, आदाब अर्ज़ है (آداب، آداب عرض ہے) नमस्कार कहन का एक तरीक़ा होता है। यह उर्दु भाषा में एक इस्लामिक अभिवादन है जो आम तौर पर दक्षिण एशिया के मुसलमानों के द्वारा प्रयुक्त है। शब्द "आदाब" की उत्पत्ति अरबी भाषा से है और इसका अर्थ आदर, सम्मान या विनम्रता हो सकता है।[1]

आजकल की लोकप्रिय संस्कृति में आदाब अक्सर मुसलमान नवाबों की सभ्य-संस्कृति से संबंधित है।

सन्दर्भ संपादित करें

  1. Gambhir, Vijay (1996). The Teaching and Acquisition of South Asian Languages. University of Pennsylvania Press. पृ॰ 87. आई॰ऍस॰बी॰ऍन॰ 0-8122-3328-X. मूल से 21 अप्रैल 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 16 अगस्त 2016.