एसबीआई कार्ड

भारत में भुगतान समाधान प्रदाता

एसबीआई कार्ड एंड पेमेंट सर्विसेस एलटीडी भारत की एक पेमेंट सुविधा प्रदान करने वाली कंपनी है। इसकी शुरुआत अक्टूबर 1998 में भारतीय स्टेट बैंक और जीई कैपिटल ने किया था। दिसंबर 2017 में जीई कैपिटल के शेयर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और द कैर्लिल ग्रुप ने खरीद लिए। एसबीआई कार्ड का मुख्यालय गुरुग्राम, हरियाणा ,दिल्ली एनसीआर में और ब्रांच भारत के 100 से अधिक शहरों में हैं। वित्तीय वर्ष के अंत 31 मार्च 2016 में एसबीआई कार्ड को ₹271 करोड़ का लाभ हुआ, जो ₹438 करोड़ टैक्स से पहले का है।

एसबीआई कार्ड एंड पेमेंट सर्विसेज लिमिटेड (एसबीआई कार्ड)
प्रकार गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी
व्यापार करती है
आई॰एस॰आई॰एन॰ कोड INE018E01016
उद्योग वित्तीय सेवा
स्थापना 1998
मुख्यालय गुरुग्राम, भारत
क्षेत्र भारत
प्रमुख व्यक्ति अश्विनी कुमार तिवारी
उत्पाद क्रेडिट कार्ड
सेवाएँ क्रेडिट कार्ड, पेमेंट
राजस्व वृद्धि 72,868.35 मिलियन (US$1,063.88 मिलियन) (2018-19)[1]
प्रचालन आय वृद्धि 13,316.01 मिलियन (US$194.41 मिलियन) (2018-19)[1]
निवल आय वृद्धि 8,595.97 मिलियन (US$125.5 मिलियन) (2018-19)[1]
कुल संपत्ति वृद्धि 2,02,396.36 मिलियन (US$2,954.99 मिलियन) (31 मार्च 2019)[1]
कर्मचारी 3600
मातृ कंपनी भारतीय स्टेट बैंक और द कैर्लिल ग्रुप
वेबसाइट www.sbicard.com

शेयर

एसबीआई कार्ड एंड पेमेंट सर्विसेस लिमिटेड (SBICPSL) के 60% शेयर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पास और 40% शेयर जीई कैपिटल बिज़नस प्रोसैस मैनेजमेंट सर्विसेस लिमिटेड (GECBPMSL) के पास थे।

2017 में जीई कैपिटल अपने वैश्विक रणनीति के तहत वित्तीय सेवाओं के सेक्टर से बाहर आ जाता है। जिसके तहत वह एसबीआई कार्ड के 40% शेयर बेच देता है। इसके बाद स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपनी हिस्सेदारी 60% से बढ़ा कर 74% कर दिया और इसी के साथ साथ दी कैर्लिल ग्रुप भी 26% हिस्सेदारी खरीद लेता है।

कार्ड

सिम्प्ली save क्रेडिट कार्ड

15 सितम्बर 2015 को एसबीआई ने दो कार्ड लांच किया। जिसमें से एक था "सिम्प्ली क्लिक" जिसे खास तौर से ऑनलाइन पेमेंट करने वाले लोगों को ध्यान में रख कर बनाया गया था। जिसमें ऑनलाइन खरीददारी करने पर अधिकतम दस गुना पॉइंट्स प्राप्त होते हैं, जिसमें एक पॉइंट का मूल्य पच्चीस पैसे के बराबर होता है। हालांकि दस गुना पॉइंट केवल कुछ ही साइट से खरीददारी करने पर प्राप्त होते हैं, अन्य सभी ऑनलाइन पेमेंट में पाँच पॉइंट मिलते हैं। इसके अलावा ऑफलाइन खरीददारी पर एक ही पॉइंट प्राप्त होते हैं।[2]

इसी के साथ एसबीआई ने अपने दूसरे कार्ड, सिम्प्ली सेव को भी लांच किया, जिसे ऑफलाइन खरीददारी करने वालों को ध्यान में रख कर बनाया गया था। इसमें ऑनलाइन में कोई खास फायदा नहीं मिलता, लेकिन अगर ऑफलाइन खरीददारी करें तो काफी अधिक पॉइंट मिलते हैं। इन दोनों कार्ड के लिए हर वर्ष ₹499 लगते हैं।[2]

अगर आप एक sbi के कस्टमर है ! तब आप इनके क्रेडिट कार्ड का आनंद ले सकते है ! जो की सभी क्रेडिट users के बीच काफी लोकप्रिय है !

sbi prime credit card

अगर आप sbi का कोई प्रीमियम क्रेडिट कार्ड तलाश कर रहे है ! तब sbi prime क्रेडिट कार्ड आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन है ! जिसमे की आपको काफी अच्छा value मिलता है !

अगर आप यह क्रेडिट कार्ड लेते तब आपको क्युच इस तरह के ऑफर्स देखने को मिलता है !

  • sbi prime क्रेडिट कार्ड मे आपको welcome बेनिफिट के रूप मे आपको 3 हज़ार रूपए तक का e gift वाउचर मिलता है !
  • इस क्रेडिट कार्ड मे आपको ट्रिडेंट प्रिविलेज का मेम्बरशिप मिलता है ! साथ साथ आपको club vistara का सिल्वर मेम्बरशिप मिलता है !
  • इस क्रेडिट कार्ड मे साल के 8 एयरपोर्ट लाउन्ज एक्स्सेस मिलता है!

joining fee -2999 रूपए

renewal fee - (इस क्रेडिट कार्ड से सालाना 3 लाख रूपए या उससे अधिक खर्च करने पर आपको कोई renewal नहीं लगता है ! )

sbii cards के अलग अलग कार्ड वेरिएंट के बारे मे आप इन सभी आर्टिकल को पढ़कर सम्पूर्ण जानकरी ले सकते है !

  1. sbi simply click credit card benefits in hindi
  2. sbi cashback credit card benefits hindi
  3. sbi pulse क्रेडिट कार्ड की सम्पूर्ण जानकरी

इसके अलावा भी आपको बहुत से sbi क्रेडिट कार्ड मार्किट मे मिलते है ! लेकिन अभी के समय मे यह सभी क्रेडिट कार्ड काफी लोकप्रिय है ! सभी sbi क्रेडिट कार्ड users के बीच !

सन्दर्भ

  1. "Public Issues Final Offer Documents filed with ROC". Securities Exchange Board of India. अभिगमन तिथि 16 March 2020.
  2. "SBI Card Launches SimplyCLICK: A Credit Card for the Generation that is Always Online". इक्नोमिक्स टाइम्स. 2015. अभिगमन तिथि 24 मार्च 2022.

बाहरी कड़ियाँ