एस॰ आर॰ नाथन

१९९९-२०११ मे सिंगापुर के राष्ट्रपति

सेल्लपन रामनाथन् (3 जुलाई 1924 - 22 अगस्त 2016) छट्ठे भारतीय मूल के सिंगापुर के राष्ट्रपति थे। वे वर्ष 1999 से 2011 तक सिंगापुर के राष्ट्रपति रहे। उन्हें वर्ष 2012 में भारत सरकार द्वारा प्रवासी भारतीय सम्मान से सम्मानित किया गया था।[1]

महामहिम
सेल्लपन रामनाथन्
செல்லப்பன் ராமநாதன்
Cellappaṉ Rāmanātaṉ

पद बहाल
1 सितंबर 1999 – 31 अगस्त 2011
प्रधानमंत्री गोह चोक टोंग
ली सीन लूंग
पूर्वा धिकारी ओंग टेंग चेओंग
उत्तरा धिकारी टोनी टैन केंग याम

जन्म 3 जुलाई 1924
सिंगापुर, जलडमरू बस्तियां
मृत्यु 22 अगस्त 2016(2016-08-22) (उम्र 92)
सिंगापुर जनरल अस्पताल, सिंगापुर
जीवन संगी उर्मिला नंदी
बच्चे जुथीका रामनाथन
ओसिथ रामनाथन
शैक्षिक सम्बद्धता मलाया विश्वविद्यालय
धर्म हिन्दू

सन्दर्भ संपादित करें

  1. "Singapore's 6th president SR Nathan dies, age 92" [सिंगापुर के छट्ठे राष्ट्रपति एस आर नाथन की 92 वर्ष की आयु में मृत्यु], टुडे (सिंगापूर न्यूज), 22 अगस्त 2016, मूल से 22 अगस्त 2016 को पुरालेखित.