किसी कार्यालय (ऑफिस) या अन्य संगठन के कार्यों के प्रक्रमों की डिजाइन, कार्यान्यवन, मूल्यांकन से सम्बन्धित व्यवसाय कार्यालय प्रबन्धन (Office management) कहलाता है। इसका लक्ष्य कार्यालय के कार्यों की दक्षता और उत्पादकता में वृद्धि करना होता है।