किविक्स

ओपन-सोर्स ऑफ़लाइन वेब ब्राउज़र 2007 में विकिपीडिया ऑफ़लाइन उपयोग के लिए बनाया गया

किविक्स (Kiwix) एक निःशुल्क सॉफ्टवेयर है जो किसी भी वेबसाइट की सामग्री को बिना इंटरनेट से जुड़े (ऑफलाइन) ही पढ़ पाने की सुविधा प्रदान करता है। मूलतः यह सॉफ्टवेयर विभिन्न भाषाओं की विकिपीडिया की सामग्री को ऑफलाइन प्रयोग करने के उद्देश्य से विकसित किया गया था किन्तु बाद में अन्य प्रकार के निःशुल्क सामग्री का प्रसार करना भी इसके उद्देश्यों में सम्मिलित हो गया। सम्प्रति किविक्स इन प्रचालन तंत्रों के लिये उपलब्ध है- विण्डोज, मैक ओ एस, लिनक्स और एण्ड्रॉयड

किविक्स (Kiwix)
डेवलपर Emmanuel Engelhart,
Renaud Gaudin
आखिरी संस्करण 0.9
ऑपरेटिंग सिस्टम Linux, Windows, Mac, Android
आकार 21 MB + ZIM file
भाषा 100+ languages
लाइसेंस GPLv3
वेबसाइट www.kiwix.org
एण्ड्रॉयड प्रचालन तंत्र से युक्त टैब्लेट पर किविक्स
OLPC लैपटॉप पर किविक्स
रास्पबेरी पाई तथा सीआरटी टीवी पर किविक्स

फरवरी 2013 में, सोर्सफोर्ज की साइट (SourceForge.net) पर इस प्रोग्राम की संतुष्टि रेटिंग 97% थी।

विशेषताएँ संपादित करें

  • सरल इण्टरफेस,
  • ८० से भी अधिक भाषाओं में उपलब्ध,
  • इसी में खोज (सर्च) की सुविधा भी है,
  • टेक्स्ट को PDF तथा HTML में निर्यात (एक्सपोर्ट) की सुविधा,
  • नोट तथा बुकमार्क की सुविधा,
  • HTTP सर्वर मोड,
  • जिम (ZIM) फाइलों को इण्डेक्स करके सर्च करने की सुविधा,

सन्दर्भ संपादित करें

बाहरी कड़ियाँ संपादित करें