कुछ तो लोग कहेंगे सोनी टीवी पर पूर्व प्रसारित होने वाला एक भारतीय टेलीविजन धारावाहिक है।[1] यह 03 अक्तूबर 2011 को आरम्भ हुआ था और 28 मार्च 2013 को कार्यक्रम का अंतिम प्रकरण प्रसारित किया गया।[2] यह धारावाहिक पाकिस्तानी सुप्रसिद्ध धारावाहिक धूप किनारे पर आधारित है। [3]

कुछ तो लोग कहेंगे
शैलीनाटक
प्रेम
निर्माताडायरेक्टर कट्स प्रोड्क्शनस्
लेखककमलेश पांडे
दिलीप झा
अर्चिता विश्वास
निर्देशकमंदार देवस्थली
शरद पांडे
ऋषि मांडियल
रचनात्मक निर्देशकरितेश मोदी
प्रारंभिक थीमसुकन्या पुरकायस्थ द्वारा "सैंया नैनो की भाषा"
उद्गम देशभारत
मूल भाषा(एं)हिन्दी
सीजन कि संख्या01
एपिसोड कि संख्याकुल 361
उत्पादन
छायांकनसतीश शैट्टी
संपादकसमीर गांधी
प्रसारण अवधि20 मिनट
प्रदर्शित प्रसारण
नेटवर्कसोनी एंटरटेनमैंट टेलीविजन (भारत)
प्रकाशित3 अक्तूबर 2011 –
28 मार्च 2013

कहानी संपादित करें

डॉ आशुतोष माथुर और डॉ मल्लिका दोनों विद्यालय से ही अच्छे दोस्त रहते है। डॉ मल्लिका आशुतोष को प्यार करती है, लेकिन इस बात का पता आशुतोष को नहीं होता। जब एक नई डॉ निधि वर्मा वहाँ आती है, जो आशुतोष से काफी छोटी है। वह और आशुतोष के बीच नजदीकी बढ़ने से मल्लिका निधि को सताने लगती है।

आशुतोष के मित्र अरमान और निधि के मित्र रोहन, दोनों को मिलाने का प्रयास करते है। लेकिन निधि के परिवार वाले उसकी शादी रोहन से करने का निर्णय लेते हैं, और जब यह बात निधि को पता चलती है, तो निधि आशुतोष के बारे में अपने परिवार वालों को बताती है। लेकिन परिवार वाले नहीं मानते और निधि वहाँ से चली जाती है।

निधि एक गैर सरकारी संगठन में कार्य करने लगती है, जहां उसे डॉ माथुर (आलोक नाथ) मिलते हैं, जो डॉ आशुतोष के पिता हैं। इसके बाद वह आशुतोष को निधि से शादी के लिए मना लेते हैं। और उन दोनों की शादी हो जाती है।

कलाकार संपादित करें

सन्दर्भ संपादित करें

  1. "कुछ तो लोग कहेंगे – सोनी टीवी". सोनी टीवी. 3 अक्तूबर 2011. मूल से 8 अक्तूबर 2011 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 16 फरवरी 2015.
  2. "प्यार की आहट-हिचकिचाहट: कुछ तो लोग कहेंगे". खास खबर. 22 सितम्बर 2011. मूल से 16 फ़रवरी 2015 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 16 फरवरी 2015.
  3. "कुछ तो लोग कहेंगे:उम्र के फासले घटाता लव सीरियल". खास खबर. 14 फरवरी 2012. मूल से 16 फ़रवरी 2015 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 16 फरवरी 2015.