खूबसूरत (2014 फ़िल्म)

2014 की शशांक घोष की फ़िल्म

खूबसूरत (डिज़नी की 'खूबसूरत') एक बॉलीवुड कॉमेडी-रोमांटिक फ़िल्म है तथा यह खूबसूरत (१९८०) का पुनर्निमाण है, जिसके निर्देशक शशांक घोष हैं।[1] तथा निर्माता रेआ कपूर, अनिल कपूर तथा सिद्धार्थ राय कपूर हैं।[2] इस फिल्म के मुख्य कलाकार सोनम कपूर, फवाद अफ़जल ख़ान, किरण खेर, प्रॉशेनजित चैटर्जी, रत्ना पाठक शाह तथा आमिर रजा हुसैन हैं।[3]

खूबसूरत

सिनेमाघर का पोस्टर
निर्देशक शशांक घोष
लेखक इंदिरा बिश्त
निर्माता रेया कपूर
अनिल कपूर
सिद्धार्थ राय कपूर
अभिनेता सोनम कपूर
संगीतकार स्नेहा खनवलकर
वितरक यूटीवी मोशन पिक्चर्स
वॉल्ट डिज़नी पिक्चर्स
अनिल कपूर फिल्म्स कंपनी
प्रदर्शन तिथि
19 सितम्बर 2014
भाषा हिन्दी

कलाकार संपादित करें

इस फिल्म के सारे कलाकार निम्न हैं।

संगीत संपादित करें

खूबसूरत
संगीत
  • स्नेहा खनवलकर
  • बादशाह
अमाल मलिक
द्वारा
जारी १ सितंबर २०१४
संगीत शैली संगीत
लंबाई 20:03
लेबल टी-सीरीज़
स्नेहा खनवलकर कालक्रम

यंगिस्तान
(२०१४)
खूबसूरत
(२०१४)

फ़िल्म खूबसूरत के गाने स्नेहा खानवलकर द्वारा रचित हैं तथा तथा गानों के लेखक इक्रम राजस्थानी, बादशाह, सुनील चौधरी, अमिताभ वर्मा तथा स्नेहा खानवलकर हैं। इसका पहला गाना “इंजन की सीटी” ७ अगस्त २०१४ को रिलीज़ हुआ जो एक राजस्थान की लोग गीत कला में इक्रम द्वारा लिखित है।[4] पंजाबी रैपर बादशाह द्वारा रचित गाना “अभी तो पार्टी शुरू हुई है” २२ अगस्त २०१४ को रिलीज़ हुई। इसके सारे गीत आधिकारिक रूप से १ सितंबर २०१४ को रिलीज़ हुए।

खूबसूरत Soundtrack
क्र॰शीर्षकगीतकारसंगीतकारगायकअवधि
1."इंजन की सीटी"इक्रम राजस्थानीस्नेहा खनवलकरसुनिधि चौहान, रेशमी सतीश3:55
2."अभी तो पार्टी शुरू हुई है"बादशाहबादशाहबादशाह, आस्था गिल2:59
3."बाल खड़े"सुनील चौधरीस्नेहा खनवलकरसुनिधि चौहान3:59
4."प्रीत"अमिताभ वर्मास्नेहा खनवलकरजसलीन कौर रॉयल5:03
5."माँ का फोन"अमिताभ वर्मा, स्नेहा खनवलकरस्नेहा खनवलकरप्रिया पांचाल, मोउली डेव4:07
6."नैना"कुमार  अमाल मलिक  सोना मोहपात्रा,  अरमान मलिक3:45
कुल अवधि:20:03

सन्दर्भ संपादित करें

  1. सोनम कपूर एक्साइटेड अबाउट 'खूबसूरत' Archived 2014-09-22 at the वेबैक मशीन, हिंदुस्तान टाइम्स।
  2. खूबसूरत कास्ट एंड क्रू Archived 2014-09-09 at the वेबैक मशीन, बॉलीवुड हंगामा।
  3. सोनम का नया मिस्ट्रीमैन Archived 2014-09-07 at the वेबैक मशीन, हिंदुस्तान टाइम्स।
  4. 'इंजन की सीटी' Archived 2014-09-12 at the वेबैक मशीन, टाइम्स ऑफ इंडिया।

बाहरी कड़ियाँ संपादित करें