गूगल डॉक्स

क्लाउड-आधारित वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर


गूगल डॉक्स (Google Docs) गूगल इंक का नि:शुल्क तथा अन्तरजाल-आधारित अनुप्रयोग है जिसमें शब्द-संसाधक, स्प्रेडशीट (spreadsheet), प्रस्तुतीकरण (presentation), फॉर्म (form) तथा डेटा-भण्डारण की सुविधा प्रदत्त है। इस अनुप्रयोग की सहायता से आनलाइन दस्तावेज निर्मित और सम्पादित किये जा सकते हैं साथ ही इन दस्तावेजों के निर्माण एवं सम्पादन में दूसरे प्रयोक्ताओं के साथ कोवास्तविक समय (real-time) में लैबोरोशन भी किया जा सकता है। गूगल डॉक्स दो सेवाओं - राइटली (Writely) एवं स्प्रेडशीट्स - का मिश्रण है जिन्हें १० अक्टूबर २०१० में मिलाया गया। टॉनिक सिस्टम्स द्वारा डिजाइन किया गया प्रस्तुतीकरण का एक तीसरा उत्पाद १७ सितम्बर २००७ को इसमें शामिल किया गया। १३ जनवरी २०१० को इसमें 1GB तक की फाइलों (प्रत्येक) के नि:शुल्क भण्डारण की सुविधा प्रदान की गयी।

गूगल डॉक्स
गूगल डॉक्स में रिक्त दस्तावेज़ का एक उदाहरण
गूगल डॉक्स में रिक्त दस्तावेज़ का एक उदाहरण
डेवलपर गूगल
पहला संस्करण मार्च 9, 2006; 18 वर्ष पूर्व (2006-03-09)
प्रोग्रामिंग भाषा जावास्क्रिप्ट, जावा
ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉइड, आईओएस, क्रोमओएस
प्लेटफॉर्म Web application
प्रकार
वेबसाइट google.com/docs

बाहरी कड़ियाँ संपादित करें