चुम्बकीय प्रक्षेत्र

एक चुंबकीय सामग्री का क्षेत्र जिसमें चुंबकीयकरण की एक समान दिशा होती है

किसी चुम्बकीय पदार्थ के अन्दर उस क्षेत्र को चुम्बकीय प्रक्षेत्र (magnetic domain) कहते हैं जिसका चुम्बकन समरूप (uniform) हो। इसका अर्थ यह है कि चुम्बकीय प्रक्षेत्र के अन्दर के सभी परमाणुओं के चुम्बकीय आघूर्ण एक ही दिशा में होते हैं।

केर सूक्ष्मदर्शी द्वारा NdFeB के चुम्बकीय प्रक्षेत्र दिखाये गये हैं। प्रक्षेत्रों को अलग-अलग वर्ण-घनत्व (contrast) से दर्शाया गया है

बाहरी कड़ियाँ संपादित करें