ज़ख्मी औरत (1988 फ़िल्म)

हिन्दी भाषा में प्रदर्शित चलवित्र

ज़ख्मी औरत वर्ष 1988 में प्रमोचित भारतीय नाटक हिन्दी फ़िल्म है। इस फ़िल्म में मुख्य अभिनय भूमिका में डिम्पल कपाड़िया और राज बब्बर हैं जबकि फ़िल्म का निर्देशन अवतार भोगल ने किया है। कपाड़िया ने किरण दत्त नाम से एक पुलिस अधिकारी का अभिनय किया है जिनका बलात्कार हुआ है लेकिन न्यायिक प्रणाली दोषियों को सजा देने में असफल हो जाती है। इस स्थिति में वो बलात्कारियों का बधियाकरण करके बदला लेने के लिए अन्य बलात्कार पीड़ितों को संगठित करती है।[1]

ज़ख्मी औरत
अभिनेता डिम्पल कपाड़िया,
राजबब्बर,
रूपेश कुमार,
रमा विज,
पुनीत इस्सर,
तेज सप्रू,
अनुपम खेर,
अवतार गिल,
ओम शिवपुरी,
अरुणा ईरानी,
कल्पना अय्यर,
रितु प्रिया,
लीला मिश्रा,
शिवा रिन्दानी,
सत्येन्द्र कपूर,
प्रदर्शन तिथि
, 1988
देश भारत
भाषा हिन्दी

पटकथा संपादित करें

मुख्य कलाकार संपादित करें

दल संपादित करें

संगीत संपादित करें

रोचक तथ्य संपादित करें

परिणाम संपादित करें

बौक्स ऑफिस संपादित करें

समीक्षाएँ संपादित करें

नामांकन और पुरस्कार संपादित करें

सन्दर्भ संपादित करें

  1. वासुदेव, अरुणा (1995). Frames of mind: reflections on Indian cinema (अंग्रेज़ी में). UBSPD. पृ॰ 249. आई॰ऍस॰बी॰ऍन॰ 978-81-7476-053-1.

बाहरी कड़ियाँ संपादित करें