जावा साहित्य (शास्त्र जावा) से आशय सामान्यतः जावा द्वीप के साहित्य से है और विशेषतः उस क्षेत्र के साहित्य को जावा साहित्य कहते हैम जहाँ जावा भाषा बोली जाती है। किन्तु, अन्य साहित्यिक परम्पराओं की तरह ही, जावा भाषा की कृतियाँ केवल जावा द्वीप में नहीं रची गयीं बल्कि सुन्दा, मदुरा बाली द्वीप, लोम्बोक, दक्षिणी सुमात्रा और सूरीनाम में भी रचीं गयीं थीं।