टाटा सामाजिक विज्ञान संस्थान

टाटा समाजिक विज्ञान संस्थान भारत का एक प्रमुख सामाजिक विज्ञान संस्थान है। यह मुंबई के अन्दर देवनार में स्थित है।

टाटा सामाजिक विज्ञान संस्थान
Tata Institute of Social Sciences
चित्र:Tata Institute of Social Sciences logo.jpg
ध्येय
प्रकारसरकारी
स्थापित1936
निदेशकएस॰ परसुरामन
स्थानमुम्बई, महाराष्ट्र, भारत
परिसरनगरीय 21 एकड़ (मुख्य परिसर एवं नौरोजी परिसर)
उपनामटीआयएसएस
संबद्धताएंविश्‍वविद्यालय अनुदान आयोग, राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद
जालस्थलwww.tiss.edu

इतिहास संपादित करें

टाटा समाज विज्ञान संस्थान 1936 में स्थापित किया गया था, तब इसे 'सर दोराबजी टाटा सामाजिक कार्य स्नातक स्कूल' के नाम से जाना जाता था। भारत में सामाजिक कार्य का पहला स्कूल, टीआईएसएस शैक्षिक उत्कृष्टता के माध्यम से समाज कल्याण के उद्देश्य के साथ एक अग्रणी प्रयास था, जो कि सर दोराबजी टाटा ट्रस्ट की एक विशेषता थी। १९४४ में सर दोराबजी टाटा सामाजिक कार्य स्नातक स्कूल का नाम बदलकर टाटा समाज विज्ञान संस्थान कर दिया गया। वर्ष 1964 में संस्थान को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) भारत के द्वारा एक विश्वविद्यालय के रूप में मान्यता दी गई। इस संसथान की चार शाखाएं हैं - मुम्बई, हैदराबाद, तुल्झापुर और गुवाहाटी

वर्ष १९३६ में अपनी स्थापना के बाद से ही यह संस्थान सामाजिक विज्ञान, मानव विकास, लोक नीति तथा अर्थनीति के क्षेत्र में भारत के अग्रणी संस्थानों में से एक रहा है। [1]


उल्लेखनीय पूर्व छात्र संपादित करें

सन्दर्भ संपादित करें

बाहरी कड़ियाँ संपादित करें

मुंबई