दशमलव बिन्दु (decimal separator या decimal point या decimal comma) गणितीय संख्याओं को लिखने का एक प्रतीक है। प्राय: यह दाशमिक संख्या पद्धति में प्रयुक्त होता है और संख्या के पूर्णांक भाग एवं अपूर्णाक भागों के बीच में लगाया जाता है। किन्तु अन्य पद्धतियों में भी यह अलग अर्थ मेंप्रयुक्त हो सकता है।

ऐतिहासिक रूप से दशमलव के लिये कई चिन्ह प्रयुक्त किये जाते रहे हैं, जैसे ., , आदि। उदाहरण के लिये भारत में डेढ़ को १.५ और ढ़ाई को २.५ लिखते हैं।