दह्याभाई पटेल

भारतीय राजनेता

दह्याभई पटेल (10 नवंबर 1905 — 11 अगस्त 1973) सरदार वल्लभभाई पटेल के पुत्र थे। उन्होंने कभी भी अपने पिता के नाम से राजनीति नहीं की। उन्होंने भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की मृत्यु के बाद उन पर एक छोटी सी किताब लिखी थी।

दह्याभाई पटेल

जन्म 10 नवंबर 1905
मृत्यु 11 अगस्त 1973 (उम्र 67-68)

उनकी उच्च शिक्षा गुजरात विद्यापीठ में हुई। वे १९६२ में लोकसभा के सदस्य चुने गए थे। उसके बाद वे राज्यसभा के भी सदस्य रहे।

सन्दर्भ संपादित करें

इन्हें भी देखें संपादित करें