प्रदीप टम्टा

भारतीय राजनीतिज्ञ

प्रदीप टम्टा एक भारतीय राजनेता है। जो वर्तमान में राज्यसभा सांसद है। उत्तराखंड के राज्यसभा सांसद मा. प्रदीप टम्टा जी का जन्म 16 जून 1958 में पिथौरागढ़ जिले में हुआ था। जिनके पिता का नाम श्री गुसांई राम और माता का नाम श्रीमती पार्वती देवी था। प्रदीप टम्टा उत्तराखंड कांग्रेस के जाने-माने राजनेताओं में से एक है। प्रदीप टम्टा बचपन से ही सामाजिक व राजनीतिक विचारधारा वाले व्यक्ति रहे है। प्रदीप टम्टा की पत्नी की नाम रेनू टम्टा है। रेणु से प्रदीप की शादी 9 दिसम्बर 1993 में हुई। वर्तमान में प्रदीप टम्टा के दो बेटियां है, जो दिल्ली में पढ़ाई कर रहे हैं।

प्रदीप टम्टा उत्तराखंड के अल्मोड़ा, सोमेश्वर विधानसभा सीट से विधायक भी रहे है। जिसके बाद प्रदीप टम्टा 15वीं लोकसभा के सदस्य रहे है। 2014 आम चुनाव में उत्तराखंड के 5 लोकसभा सीटों पर बीजेपी की जीत हुई। प्रदीप टम्टा एक मात्र ऐसे कांग्रेस प्रत्यासी थे। जो बहुत कम मतों से हारे थे।

प्रदी टम्टा

प्रदीप टम्टा

पदस्थ
कार्यालय ग्रहण 
5 जुलाई 2016
पूर्वा धिकारी तरुण विजय
चुनाव-क्षेत्र उत्तराखंड

पद बहाल
2009–2014
उत्तरा धिकारी अजय टम्टा
चुनाव-क्षेत्र अल्मोड़ा

जन्म 16 जून 1956 (1956-06-16) (आयु 67)
राष्ट्रीयता भारतीय
राजनीतिक दल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
पेशा राजनीतिज्ञ
धर्म हिन्दू

प्रदीप टम्टा एक भारतीय राजनीतिज्ञ तथा भारत के वरिष्ठ सदन राज्यसभा के सदस्य हैं। [1]

  1. "राज्य सभा की आधिकारिक वैबसाइट". मूल से 29 अगस्त 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 28 अगस्त 2016.