हिन्दी फिल्मों के मशहूर गीतकार प्रेम धवन का जन्म 13 जून 1923 को अम्बाला में हुआ और लाहौर में स्नातक की शिक्षा पूरी की। आपने हिन्दी फिल्मों के लिये कई मशहूर गीत लिखे। प्रेम धवन ना केवल गीतकार थे, वरन आपने हिन्दी फिल्मों के लिये कुछ फिल्मों में संगीत दिया, नृत्य निर्देशन किया और अभिनय तक किया। प्रेम धवन ने पंरवि शंकर से संगीत एवं पं.उदय शंकर से नृत्य की शिक्षा ली। भारत सरकार ने प्रेम धवन को 1970 में पद्‍मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया। आपका देहांत 7 मई 2001 को हुआ।

मशहूर गीत संपादित करें

जिद्दी 1948

चंदा रे जा रे जारे लता मंगेशकर

शहीद 1965

ए वतन, ए वतन- हमको तेरी कसम मो. रफी

सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है मो. रफी, मन्ना डे,राजेन्द्र भाटिया

पगड़ी सम्भाल जट्टा मो. रफी

जोगी तेरे प्यार में लता मंगेशकर

मेरा रंग दे बसंती चोला मुकेश, महेन्द्र कपूर, राजेन्द्र भाटिया

पवित्र पापी 1970

तेरी दुनिया से होके मजबूर चला किशोर कुमार

गीतकार संपादित करें

संगीतकार संपादित करें

शहीद (1965)

रात के अंधेरे में (1969)

पवित्र पापी (1970)

नृत्य निर्देशन संपादित करें

नृत्य संपादित करें

इस कड़ी को क्लिक कर देखिये कि वे कितने कुशल नर्तक भी थे मोहे छेड़ गयो सिंगार 1949

अभिनय संपादित करें