फ़ूमारोल (fumarole) पृथ्वी की भूपर्पटी (क्रस्ट, सबसे ऊपरी परत में खुले हुए एक मुख को कहते हैं जिस में से भाप और गैसें (जैसे कि कार्बन डाईऑक्साइड, सल्फर डाइऑक्साइड, हाइड्रोजन क्लोराइडहाइड्रोजन सल्फाइड) निकलते रहते हैं। यह अक्सर ज्वालामुखियों के पास मिलते हैं।[1]

अलास्का के रिडाउट पर्वत पर फ़ूमारोल
आइसलैण्ड में एक फ़ूमारोल

नामोत्पत्ति संपादित करें

लातीनी भाषा में "फ़ूमस" (fumus) का अर्थ "धुआँ" होता है और फ़ूमारोल उसी से उत्पन्न हुआ है।[2]

इन्हें भी देखें संपादित करें

सन्दर्भ संपादित करें

  1. Neuendorf, Klaus (2005). Jackson, Julia A; Mehl, James; Neuendorf, Klaus K. E। (संपा॰). Glossary of Geology. Springer Science & Business Media. पृ॰ 257. आई॰ऍस॰बी॰ऍन॰ 9780922152766. मूल से 12 दिसंबर 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2015-06-06.
  2. Chisholm, Hugh, ed. (1911). "Fumarole Archived 2017-03-19 at the वेबैक मशीन". Encyclopædia Britannica. 11 (11th ed.). Cambridge University Press. pp. 300–301.