बागडोगरा

बागडोगरा दार्जिलिंग के सिलीगुड़ी उपखंड में नक्सलबाड़ी सीडी ब्लॉक में एक बस्ती है। इसका एक रेलवे

बागडोगरा (Bagdogra) भारत के पश्चिम बंगाल राज्य के दार्जीलिंग ज़िले में स्थित एक शहर है। यहाँ बागडोगरा विमानक्षेत्र है। क्षेत्र में कई चाय बागान हैं।[1][2]

बागडोगरा
বাগডোগরা / Bagdogra
{{{type}}}
बागडोगरा বাগডোগরা / Bagdogra is located in पश्चिम बंगाल
बागडोगरा বাগডোগরা / Bagdogra
बागडोगरा
বাগডোগরা / Bagdogra
पश्चिम बंगाल में स्थिति
निर्देशांक: 26°42′00″N 88°19′01″E / 26.700°N 88.317°E / 26.700; 88.317निर्देशांक: 26°42′00″N 88°19′01″E / 26.700°N 88.317°E / 26.700; 88.317
प्रांत और देशदार्जीलिंग ज़िला
पश्चिम बंगाल
 भारत
जनसंख्या
 • कुल25,044
भाषा
 • प्रचलित भाषाएँनेपाली, बंगाली, हिन्दी

इन्हें भी देखें संपादित करें

सन्दर्भ संपादित करें

 
बागडोगरा विमानक्षेत्र