बौद्धिक इतिहास (Intellectual history) ऐसे इतिहास को कहते हैं जिसमें विचारों का इतिहास हो और विचारकों का इतिहास हो। ऐसा इतिहास उन लोगों के बारे में जाने बिना सम्भव नहीं है जिन्होने विचारों को पैदा किया, उस पर चर्चा की, और उसके बारे में लिखा। इतिहासकारों द्वारा लिखा गया इस प्रकार का बौद्धिक इतिहास, दार्शनिकों द्वारा लिखे गए 'दर्शन के इतिहास' जैसा है।