ब्लॉगर (सेवा)

साहित्य सेवा सदन

ब्लॉगर (पूर्व नाम: ब्लॉगस्पॉट) एक चिट्ठा होस्टिंग सेवा है जो गूगल ब्लॉगर प्रोग्राम के द्वारा उपलब्ध कराई जाती है, व जिसके द्वारा ब्लॉगर्स अपने नए ब्लॉग शीघ्र ही बना सकते हैं। इसकी मदद से डोमेन नेम और होस्टिंग जब तक ब्लॉगर चाहे निःशुल्क उपलब्ध रहती है। गूगल के एडसेंस कार्यक्रम के द्वारा ब्लोगर्स अपने ब्लॉग से आय भी कर सकते हैं।[2] यह सुविधा अन्य चिट्ठाकारी कार्यक्रमों पर निर्भर नहीं होती। एक ब्लॉग किसी भी कार्य के लिए प्रयोग किया जा सकता है, चाहे वह निजी दैनंदिनी के रूप में हो या व्यावसायिक कार्य के लिए या सामान्य रूप में अपने विचार दूसरों तक पहुंचाने के लिए ब्लॉग्गिंग का ज्यादा उपयोग किया जाता है। ब्लॉगस्पॉट का आरंभ १९९९ में एक होस्टिंग टूल के रूप में पायरा लैब्स ने की थी। सन् २००३ में इसे गूगल ने खरीद लिया था, और तब से यह इंटरनेट पर सबसे प्रसिद्ध शुल्करहित होस्टिंग वेबसाइट बनी हुई है।

ब्लॉगर
ब्लॉगर का प्रतिक चिन्ह

ब्लॉगर जालस्थल का मुखपृष्ठ (हिन्दी में), अभिगमन:२३ अप्रैल २०१०
प्रकार
ब्लॉग होस्ट
इनमें उपलब्ध अंग्रेज़ी , हिंदी , फ़ारसी और अन्य ५७
मालिक गूगल इंका.
निर्माता पायरा लैब्स
जालस्थल www.blogger.com विकिडाटा पर सम्पादित करें
एलेक्सा रैंक १९६ जनवरी २०१९
व्यापारिक? हां
पंजीकरण वैकल्पिक, निःशुल्क
उद्घाटन तिथि २३ अगस्त १९९९[1]
वर्तमान स्थिति सक्रिय

प्रयोग

इस पर ब्लॉग निर्माण के लिए कोई जटिल सॉफ्टवेयर या तकनीकी जानकारी को डाउनलोड करना या उसका प्रयोग नहीं करना पड़ता। इस पर अपना ब्लॉग बनाने के लिए प्रयोक्ताओं को केवल गूगल पर अपना खाता बनाना पड़ता है। इस पर साइनअप के लिए प्रयोक्ता को एक अलग नाम रखना होता है जो उसके ब्लॉग का नाम होगा। यही नाम डोमेन नेम के रूप में भी प्रयोग होता है।[2] ब्लॉगस्पॉट पर अन्य कुछ ब्लॉगिंग सेवाओं जैसी सुविधाएं उपलब्ध नहीं होतीं, लेकिन इसके सर्वसाधारण टूल्स और अन्य सुविधाएं ब्लॉगिंग को अत्यंत सरल बना देती हैं। किन्तु इसका अर्थ ये नहीं है, कि ब्लॉगस्पॉट पर आधुनिक सुविधाएं नहीं हैं। अधिकांश उन्नत प्रयोक्ता अपने ब्लॉग में कई परिवर्तन ला सकते हैं, जिसमें अपना साँचा (टेम्प्लेट) डिजाइन करना और गूगल का जालस्थल विश्लेषण (वेबसाइट एनलाइजिंग) कार्यक्रम का प्रयोग करने तक की भी सुविधाएं हैं। गूगल पर कई हजार उपकरण (गैजेट) हैं जिनको ब्लॉग्स पर जोड़ा (अटैच किया) जा सकता है। इनकी मदद से ब्लॉगर बहुउपयोगी उपयोक्ता ब्लॉग तैयार कर सकते हैं, जिसकी मदद से कई ब्लॉगर एक ही ब्लॉग पर अपना योगदान दे सकते हैं।

सीमाएं

ब्लॉगर ने सामग्री भंडारण एवं तरंगदैर्घ्य (बैंडविड्थ), प्रति उपयोक्ता खाते की सीमाएं नियत की हैं[3]:

  • ब्लॉगस की संख्या = असीमित
  • पृष्ठ का नाप = विशिष्ट पृष्ठ (ब्लॉग का मुखपृष्ठ या पुरालेख पृष्ठ) १ एम.बी. पर सीमित हैं।
  • लेबल्स की संख्या = २,००० अपूर्व लेबल/ब्लॉग, २० अपूर्व लेबल/पोस्ट
  • चित्र संख्या (उपयोक्ता पिकासा जाल संग्रह से हाइपरलिंक्ड) = कुल भंडार के १ जी.बी तक
  • चित्रों का नाप = यदि ब्लॉगर मोबाइल द्वाआ पोस्ट किया गया, तब २५० के.बी. प्रति चित्र; पोस्ट की हुए चित्र 800px पर परिसीमित किये जाते हैं।
  • टीम सदस्य (जो एक ब्लॉग को लिख सकते हों) = १००

१८ फ़रवरी २०१० को,[4] ब्लॉगर ने स्वतः-पृष्ठांकन "ऑटो-पेजिनेशन" आरंभ किया है, जिससे प्रति पृष्ठ प्रदर्शित पोस्ट सीमित हो गयी हैं। जिसके कारण मुखपृष्ठ पर पोस्टों की संख्या उपयोक्ता द्वारा बतायी गई संख्या से कम होती है और कुछ उपयोक्ता रुष्ट भी हुए हैं।[5][6]

अवरुद्ध

ब्लॉगर को समय-समय पर निम्न देशों में अवरुद्ध किया गया है:

इन्हें भी देखें

सन्दर्भ

  1. "द स्टोरी ऑफ ब्लॉगर, Blogger.com". मूल से 19 अप्रैल 2010 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 23 अप्रैल 2010.
  2. ब्लॉगस्पॉट Archived 2010-04-27 at the वेबैक मशीन। हिन्दुस्तान लाईव। २२ अप्रैल २०१०
  3. "व्हॉट आर द लिमिट्स ऑन माई ब्लॉगर अकाउण्ट?". मूल से 15 अप्रैल 2010 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि २१ दिसम्बर २००९.
  4. Vardhman Jain, "Auto Pagination on Blogger Archived 2011-07-08 at the वेबैक मशीन", Blogger Buzz, February 18, 2010.
  5. "Problem Rollup: Auto Pagination for blogs with Classic templates Archived 2010-02-27 at the वेबैक मशीन", Blogger Help Forum (retrieved March 1, 2010).
  6. "Problem Rollup: Auto Pagination for blogs with Layouts templates", Blogger Help Forum (retrieved March 1, 2010).
  7. "गूगल्स गेटकीपर्स". न्यू यॉर्क टाइम्स. २००८. मूल से 15 अप्रैल 2009 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि १ दिसम्बर २००८. Over the past couple of years, Google and its various applications have been blocked, to different degrees, by 24 countries. Blogger is blocked in Pakistan, for example, and Orkut in Saudi Arabia.
  8. "Blogger.com बैन्न्ड इन टर्की". advox.globalvoices.org. 2008. मूल से 20 अक्तूबर 2015 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2008-12-01. A Turkish court has blocked access to the popular blog hosting service Blogger (Blogger.com and Blogspot.com owned by Google), from Friday, October 24th, 2008." The ban was lifted on Tuesday, October 28th, 2008.