मनमोहन (अभिनेता)

अभिनेता, निर्माता

मनमोहन[1] हिन्दी फ़िल्मों के एक चरित्र अभिनेता थे जो मुख्यतः खलनायक की भूमिका के लिये जाने जाते हैं।[2] उन्होनें कई बंगाली, पंजाबी तथा गुजराती फ़िल्मों में भी कार्य किया है।

मनमोहन
जन्म जमशेदपुर, बिहार और उडीसा प्रांत, ब्रिटिश भारत
मौत अगस्त, 1979
मुम्बई, महाराष्ट्र, भारत
राष्ट्रीयता भारत भारतीय
पेशा अभिनेता, निर्माता
बच्चे नितिन मनमोहन (निर्माता)
उल्लेखनीय कार्य {{{notable_works}}}

व्यक्तिगत जीवन संपादित करें

उनका जन्म जमशेदपुर, ब्रिटिश भारत मे एक उच्च वर्गीय परिवार में हुआ। अपने अन्य तीन भाईयों से अलग उन्हे बचपन से ही अभिनय का शौक था। सन् 1950 में वें मुम्बई आ गए, सौभाग्यवश उन्हे काम पाने के लिए संघर्ष नहीं करना पडा। वे बहुत मित्रवत व्यक्ति थे, हमेशा अपने दोस्तो की मदद के लिए तैयार रहते थे। उनके पुत्र नितिन मनमोहन मशहूर निर्माता है जिन्होनें बोल राधा बोल (1992), लाड़ला (1994), दीवानगी (2002), भूत (2003) और यमला पगला दीवाना (2011) जैसी फ़िल्मो का निर्माण किया है।

फ़िल्मी सफर संपादित करें

मनमोहन ने अपने सफर की शुरूआत ये रास्ते हैं प्यार के (1963) मे एक छोटी भूमिका से की। वे शंकर-जयकिशन के करीबी थे, जयकिशन ने ही उनका परिचय निर्देशक केवल कश्यप से करवाया जिन्होनें उन्हे अपनी फ़िल्म शहीद (1965) में काम दिया। धीरे-धीरे वे उस दौर के प्रमुख खलनायको मे शुमार हो गए, और एक साल तो उनकी लगभग 14 फ़िल्में एक ही महीने मे प्रदर्शित हुई, सत्तर के दशक मे वे अपने शिखर पर थे। यदि मनोज कुमार, शक्ति सामंत तथा प्रमोद चक्रवर्ती में से कोई फ़िल्म बनाते तो उसमे बगैर उनसे पूछे उन्हे भूमिका दे देते, लेकिन मनमोहन भी कभी किसी को इनकार नही करते। वे निर्देशक भप्पी सोणी की भी सभी फ़िल्मों मे कार्यरत रहते थे।

प्रमुख फ़िल्में संपादित करें

वर्ष फ़िल्म भूमिका
1963 ये रास्ते हैं प्यार के विक्रेता
1965 शहीद चंद्रशेखर आज़ाद
गुमनाम किशन
जानवर
1966 नींद हमारी ख़्वाब तुम्हारे नवाब शौकत हमीद ख़ान
मोहब्बत ज़िंदग़ी है प्रीतम
मेरा साया डॉक्टर
1967 नौनिहाल उस्ताद मंशाराम
उपकार कविता का भाई
आग पुलिस इंस्पेक्टर
1968 शिकार रॉबी
परिवार बशीर
ब्रह्मचारी बसंत
औलाद सूरज / अरूण
1969 आराधना श्याम
तुमसे अच्छा कौन है मनमोहन
सत्यकाम कुंवर विक्रम सिंह
प्यार ही प्यार श्याम कुमार
1970 प्रेम पुजारी चीनी फौजी अफसर
पूरब और पश्चिम मोहन
हमजोली मनमोहन
1972 अमर प्रेम प्रेम रतन
ललकार जापानी फौज़ी अफसर
शोर कब्रस्तान के राजा
1973 जुगनू माइक
नमक हराम जय सिंह
1975 आँधी एसके अग्रवाल
अमानुष सनातन

सन्दर्भ संपादित करें

बाहरी कड़ियाँ संपादित करें