मरवान इब्न मुहम्मद इब्न मरवान; या मरवान द्वितीय, (Marwan ibn Muhammad ibn Marwan or Marwan II), एक उमय्यद खलीफा थे जिन्होने 744 से 750 ईस्वी तक शासन किया थे और दमिश्क में उमय्यद खिलाफत के अन्तिम खलीफा। इनकी मृत्यु के बाद अब्बासी क्रांति शुरू हुई जो दमिश्क से उमय्यदो के पतन का मूल कारण बनी जिसके बाद उमय्यदो का साम्राज्य अफ्रीका और अंडालुस (वर्तमान स्पेन) तक सीमित रह गया और दमिश्क तथा शाम क्षेत्र में अब्बासियो ने अब्बासी ख़िलाफ़त की स्थापना की थी।

मरवान इब्न मुहम्मद इब्न मरवान
Marwan ibn Muhammad ibn Marwan
مروان بن محمد بن مروان
उमय्यद खिलाफत के ख़लीफ़ा
शासनावधि4 दिसम्बर 744 – 25 जनवरी 750
पूर्ववर्तीइब्राहिम इब्न अल-वालिद
उत्तरवर्तीअश-सफ्फाह अब्बासी ख़िलाफ़त
जन्म691
निधन6 अगस्त 750 (आयु 59)
पूरा नाम
मरवान इब्न मुहम्मद इब्न मरवान
राजवंशउमय्यद

सन्दर्भ संपादित करें