महाब्रह्माण्ड

अनेक ब्रह्माण्डों का काल्पनिक समूह

महाब्रह्माण्ड (या मेटा ब्रह्मांड) उस काल्पनिक बहु ब्रह्मांड को कहते हैं जिसमें ब्रह्मांडों के समूह का अंदाजा लगाया गया है। इसे ऐसे भी समझा जा सकता है कि अंग्रेजी के शब्द यूनीवर्स का मतलब ब्रह्मांड होता है। यहाँ यूनी का मतलब एक है और यह एक ब्रह्मांड के लिए प्रयुक्त होता है। मल्टीवर्स में मल्टी का अर्थ है बहुत, तो अगर हम बहुत से ब्रह्मांड को एक साथ बोलना चाहते हैं तो एसे मल्टीवर्स कहा जाता हैं।

इन्हें भी देखें संपादित करें

सन्दर्भ संपादित करें