राजेश कुमार मांझी

भारतीय राजनीतिज्ञ

श्री राजेश कुमार माँझी भारत के चौदहवीं लोकसभा के सदस्य हैं वे बिहार के गया लोकसभा (अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित) क्षेत्र से चुनकर आए हैं एवं संसद में राजद के प्रतिनिधि हैं।[1]

राजेश कुमार माँझी

चुनाव-क्षेत्र गया

जन्म 12 अप्रैल 1968 (1968-04-12) (आयु 56)
गया, बिहार
राजनीतिक दल राष्ट्रीय जनता दल
जीवन संगी प्रमिला कुमारी
बच्चे 1 पुत्री
निवास गया
As of सितम्बर 26, 2006
Source: [1]

विवाद संपादित करें

2007 में माँझी को अपनी महिला-मित्र को आधिकारिक यात्र पर ले जाने और अपनी पत्नी के रूप में पेश करने के लिए ३० बैठकों से निलंबित कर दिया गया था।[2]

सन्दर्भ संपादित करें

  1. "Manjhi,Shri Rajesh Kumar" [माँझी, श्री राजेश कुमार] (अंग्रेज़ी में). लोक सभा. मूल से 15 जून 2012 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 1 सितम्बर 2013.
  2. "Lok Sabha reprimands RJD MP" [राजद सांसद की लोकसभा में भर्त्सना] (अंग्रेज़ी में). द हिन्दू. ३० अगस्त २००७. मूल से 25 अक्तूबर 2012 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि १ सितम्बर २०१३.

बाहरी कड़ियाँ संपादित करें