रोज़ गार्डन ,चण्डीगढ़

ज़ाकिर हुसैन रोज़ गॉर्डन इंडिया के चंडीगढ़ राज्य में इस्थित है जोकि ३० एकड़ के झेत्र मैं फैला हुआ

जाकिर हुसैन रोज़ गार्डन, भारत के चण्डीगढ़ शहर में 30 एकड़ में बना हुआ एक गुलाब के फूलों का बागीचा है [1] इस में 1600 किस्मों के 50,000 गुलाब के पौधे लगे हुए है। यह एशिया का सब से न्यारा और सुन्दर बागीचा माना जाता है। [2] 

जाकिर हुसैन रोज़ गार्डन
जाकिर हुसैन रोज़ गार्डन
नक्शा
प्रकारबागीचा और सेनानी सथल
अवस्थितिसैक्टर 16, चण्डीगढ़
खुला1967 (1967)
संस्थापकमहिंदर सिंह रंधावा
स्वामित्वचण्डीगढ़ प्रशाशन
संचालनकर्ताचण्डीगढ़ प्रशाशन
वेबसाइटchandigarh.gov.in

गुलाब मेला संपादित करें

यहाँ हर साल फरवरी में एक मेला लगता है। वर्ष 2017 में यह मेला 17-19 फरवरी में लगाया गया था।

गुलाब मेला 2017 के चित्र संपादित करें

चित्रावली संपादित करें

मार्च 2016

संधर्भ संपादित करें

अन्य लिंक संपादित करें