रोमा लोग भारतीय उपमहाद्वीप के पश्चिमोत्तर क्षेत्र के मूल निवासी हैं। ६वीं एवं ११वीं शताब्दी के मध्य किसी समय इन लोगों ने मध्यपूर्व के राजदरबारों में काम करने के लिये उन्होने अपना मूल निवासस्थान छोड़ा होगा।



महमूद गजनवी ने सिंध से जिन जाटों को खदेड़ा जा वो रोमा लोगों के रूप में दुनिया भर में भटक रहे हैं।