वालाबी

ऑस्ट्रेलिया ओर न्यू गिनी मे पाए जाने वाले चोटे या मध्य्म आकर के मैक्रोप्रोड का सामान्य नाम

वालाबी (wallaby) ऑस्ट्रेलिया और नया गिनी में मिलने वाला एक छोटे या मध्य आकार का मैक्रोपोड धानीप्राणी (मारसूपियल) होता है। हालांकि यह देखने में कंगारू की तरह होते हैं और उसी जीववैज्ञानिक टैक्सोन में आते हैं, कंगारू की परिभाषा केवल उसके छह सबसे बड़ी जातियों तक ही सीमित रखी गई है। आम बोलचाल में कंगारू-जैसा दिखने वाला लेकिन आकार में कंगारू से छोटा कोई भी मैक्रोपोड वालाबी कहलाया जाता है।[1] सारे वालाबियों में सबसे छोटी जाति बौने वालाबी की है जो नाक-से-दुम तक केवल ४६ किमी और वज़न में केवल १.६ (लगभग डेढ़) किलो का होता है।[2]

वालाबी
Wallaby
सामयिक शृंखला: आरम्भिक मायोसीन – वर्तमान
ऐजाइल वालाबी (Macropus agilis)
वैज्ञानिक वर्गीकरण
जगत: जंतु
संघ: कौरडेटा (Chordata)
वर्ग: स्तनधारी (Mammalia)
अध:वर्ग: मारसूपियलिया (Marsupialia)
गण: डाएप्रोटोडोंटिया (Diprotodontia)
कुल: मैक्रोपोडीडाए (Macropodidae)
(कुछ जातियाँ)

इन्हें भी देखें संपादित करें

सन्दर्भ संपादित करें

  1. "The Kangaroo". मूल से 25 जनवरी 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 6 November 2013.
  2. "Wallaby". Encyclopædia Britannica. मूल से 18 जनवरी 2015 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 17 January 2015.