विपक्ष के नेता (राज्यसभा)

भारतीय संसद में एक संसदीय पद


विपक्ष का नेता अथवा नेता प्रतिपक्ष भारतीय संसद के दोनों सदनों में, प्रत्येक में आधिकारिक विपक्ष का नेतृत्वकर्ता होता है। विपक्ष में बैठने वाले दलों में जिस दल के पास सर्वाधिक सीटें होती हैं उससे किसी सांसद को विपक्ष का नेता चुना जाता है, हालाँकि, यदि विपक्ष के किसी भी दल के पास कुल सीटों का 10% नहीं है तो ऐसी दशा में सदन में कोई विपक्ष का नेता नहीं हो सकता।[1][2] 10% अंश की गणना दल के आधार पर होती है, गठबंधन के नहीं।[3]

भारत के विपक्ष के नेता

Emblem of India
पदाधिकारी
कोई नहीं (किसी विपक्षी दल के पास 10% सीटें नहीं) (लोकसभा में)
मल्लिकार्जुन खड़गे (राज्यसभा में)
अधिकारिक वेबसाइट www.parliamentofindia.nic.in

सन्दर्भ संपादित करें

  1. "Salary and Allowances of Leaders of Opposition in Parliament Act, 1977". Ministry of Parliamentary Affairs, Government of India. मूल से 16 January 2010 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 1 October 2012.
  2. Parliament Of India Archived 2017-05-05 at the वेबैक मशीन. Legislativebodiesinindia.nic.in. Retrieved on 2014-05-21.
  3. "संग्रहीत प्रति". मूल से 15 नवंबर 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 29 अप्रैल 2017.